TV में सालों तक काम करने से भी नहीं मिली पहचान, एक सीरीज ने बना दिया स्टार, आपको याद है ‘गंदी बात’ की ये एक्ट्रेस?

नीता शेट्टी ने 'बिग बॉस मराठी' में भी हिस्सा लिया लेकिन उन्हें यहां से जल्द ही बाहर होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में आई वेब सीरीज 'गंदी बात' में काम किया।

टीवी इंडस्ट्री में कई सितारे आए और कई चले गए। कइयों ने टीवी में काम करने के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी नाम कमाना चाहा लेकिन इन्हें ना तो टीवी में कोई खास पहचान हासिल हुई और ना ही फिल्मों में काम मिल पाया। इसके अलावा कुछ कलाकार ऐसे भी है जो टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड और सीरीज के माध्यम से भी पापुलैरिटी हासिल करने में कामयाब रहे। आज हम बात करेंगे पापुलर एक्ट्रेस नीता शेट्टी के बारे में जिन्हें टीवी से नहीं बल्कि एक सीरीज से पहचान हासिल हुई। वह आज 20 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती है। तो चलिए जानते हैं नीता शेट्टी के बारे में…

इस शो से शुरू हुआ था करियर
20 जून 1986 को बेंगलुरु में जन्मी नीता शेट्टी को सबसे पहले टीवी सीरियल ‘तुम बिन जाऊं कहां’ में देखा गया था। इस सीरियल में उनकी मासूमियत और एक्टिंग को पसंद किया गया लेकिन उन्होंने कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’, ‘ममता’ जैसे टॉप टीवी शो में काम किया और इसके माध्यम से उन्हें बड़ी सफलता हासिल लगी। टीवी के कुछ शो में काम करने के बाद नीता को अच्छी खासी पहचान हासिल हुई लेकिन वह इससे खुश नहीं थी। नीता के मुताबिक उन्हें वो पहचान नहीं मिली थी जिसकी वो हक़दार थी।

बोल्ड लुक ने मचाया था तहलका
इसी बीच नीता शेट्टी ने ‘बिग बॉस मराठी’ में भी हिस्सा लिया लेकिन उन्हें यहां से जल्द ही बाहर होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में आई वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम किया। बता दे इसमें नीता शेट्टी का बहुत ही बोल्ड लुक था जिसकी माध्यम से वह रातों-रात सुर्खियों में आ गई थी। इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों ने उनके बोल्ड लुक को लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी किया था। गंदी बात के अलावा वह ‘नो एंट्री’, ‘सांस’, मराठी फिल्म ‘फुगे’ में काम कर चुकी है। हालांकि उन्हें इन फिल्मों से कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने वापस टीवी दुनिया की तरफ रुख किया।

ये भी पढ़ें: अनुराग-प्रेरणा से सुजल-कशिश तक, TV के वो पॉपुलर कपल जिन्हे सच में पति-पत्नी समझने लगे थे लोग!

Latest Posts

ये भी पढ़ें