Funny stories related to Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: साल 2000 में आए सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। यह सीरियल उस वक्त देश का सबसे पॉपुलर सीरियल बन गया था। इस सीरियल का इतना क्रेज था कि दर्शकों के खातिर इस सीरियल में मरे हुए मिहिर विरानी (अमर उपाध्याय) को वापस तक लाना पड़ गया था। इस सीरियल में मिहिर का किरदार दर्शकों के काफी नजदीक हो गया था और जब सीरियल में इस किरदार को मृत दिखाया था, तो देशभर में बवाल मच गया, लोग सड़को पर आकर रोने लगे। इसके अलावा लोग ईमेल और पोस्ट्स करके मिहिर को सीरियल में वापस लाने की मांग करने लगे।
दर्शकों का यह रिएक्शन देखकर इस सीरियल के मेकर्स को सीरियल में मिहिर को वापस लाना पड़ा। इसके अलावा एक महिला ने जब इस सीरियल में मिहिर के निधन की खबर सुनी तो उसका हार्ट अटैक से निधन हो गया। इन सारी बातों का खुलासा इस सीरियल की एक्ट्रेस अपरा मेहता और क्रिएटिव डायरेक्टर निवेदिता बसु ने The Swaddle को दिए एक इंटरव्यू में किया है।
अपरा मेहता ने इस सीरियल के क्रेज के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’जब सीरियल में मिहिर का निधन हुआ, तो यह काफी बड़ी चीज हो गई थी। लोग रो रहे थे, इसके बाद मिहिर को सीरियल में वापस लाने का फैसला लिया गया है। हम सबने मना किया कि ऐसा नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिर मिहिर को वापस लाया गया।’’ अपरा ने इस सीरियल से जुड़ी एक और मजेदार याद साझा करते हुए कहा कि, ‘’मेरी एक गुजराती थियेटर की साथी थीं, उन्होंने मुझे बोला कि,’अरे आपका सीरियल तो काफी ज्यादा चल रहा है। अभी हमारे पड़ोस के अंकल चल बसे हैं, तो मेरा भतीजा कहता है कि हां लेकिन वो तो वापस आ जायेंगे।’ उस बच्चे ने कहा कि जो लोग मरते हैं वो वापस आ जाते हैं। तो इस सीरियल को देखकर बच्चे विश्वास करने लगे थे कि जो मरते हैं, वो वापस आ जाते हैं। मुझे लगा हम लोग सच में काफी बढ़िया काम कर रहे हैं।’’
इसके अलावा इस सीरियल की क्रिएटिव डायरेक्टर निवेदिता बसु ने एक बुजुर्ग महिला की मौत के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’यह बहुत बुरा हादसा था। अमर उपाध्याय जोकि मिहिर का किरदार निभा रहे थे। मिहिर की सीरियल में मौत हो गई थी, तो हम लोगों ने जब मिहिर के निधन वाले एपिसोड का एंड स्क्रोल लिखा, उसमें हमने मिहिर की जन्म तिथि और मृत तिथि लिखी थी। लेकिन इससे कुछ लोगों को कंफ्यूजन हो गया, लोगों को लगा कि अमर उपाध्याय का भी निधन हो गया है। इसे देखकर एक बुजुर्ग महिला का हार्ट अटैक से निधन भी हो गया था। इसेक बाद हमें अमर को बुलाना पड़ा और लैंडलाइन पर सभी लोगों को बताया कि अमर जिंदा है।’’