Anuj के साथ झगड़े के बाद Anupamaa की नई शुरुआत पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

टीवी सीरीयल अनुपमा में अनुज और अनुपमा के रिश्ते को लेकर अब एक नया पड़ाव आ गया है। अनुपमा और अजय दोनों में झगड़ा हो गया, इस झगड़े पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रह हैं

Anupamaa: पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में हर रोज कुछ न कुछ नए पड़ाव देखने को मिलते हैं। इसी बीच टीवी सीरयल ‘अनुपमा’ में एक नया मोड़ आ गया है। इस टीवी सीरीयल के बीते एपिसोड में अनुज (गौरव खन्ना) और अनुपमा (रूपाली गांगुली) के बीच माया को लेकर झगड़ा हो गया है। इस झगड़े के बाद अनुज अपनी बेटी अनु के पास मुंबई चला जाता है और अनुपमा अपने मायके चली जाती है।

अब अनुज और अनुपमा के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। अनुपमा अब एक नई शुरूआत करने के बारे में सोच रही हैं, वहीं अनुज को अनुपमा के साथ हुए झगड़े को लेकर काफी अफसोस हो रहा है। इसी बीच फैंस भी अनुपमा और अनुज के झगड़े को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस ने इस झगडे़ को लेकर अनुपमा को ट्विटर पर ट्रेंड करवा दिया है।

एक फैन ने अनुपमा और अनुज के झगड़े पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’फाइनली #अनुपमा के जीवन में नई शुरुआत के इस फेज को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।और इस बात के लिए भी कि #अनुज को अब उसे फिर से जीतना होगा, उसे साबित करना होगा कि उसे अनुपमा से सच्चा प्यार है कि नहीं!’’

वहीं एक दूसरे फैन ने अनुपमा की लाईफ में अनुज के महत्व को बताते हुए लिखा कि, ‘’इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किस तरह का उड़ान है। #अनुपमा अनुज के बिना वास्तव में कभी खुश नहीं होंगी। यह आदमी उससे बेइंतहा प्यार करता था, और इसलिए उसे भूलना मुश्किल होगा। इस शो में और उनके जीवन में, अनुज कपाड़िया धूप और इंद्रधनुष हैं, और उनके बिना चीजें खराब हो जाएंगी।’’

इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’सिर्फ इसलिए कि #अनुपमा को उसकी पिछली शादी में टॉर्चर किया गया था, इसका मतलब यह नहीं है कि #अनुज कपड़िया को हमेशा इसकी भरपाई करते रहना होगा !!’’

अब देखना होगा कि अनुपमा अपनी जिंदगी फिर से एक नई तरीके से शुरू करेगी या फिर अनुज से जाकर माफी मागेंगी। वहीं दूसरी ओर यह भी देखना होगा कि अनुज किस तरह से अनुपमा के लिए अपने सच्चे प्यार को साबित करेगा।

ये भी पढ़ें: SRK की Jawan का अंडरवाटर एक्शन सीन हुआ वायरल,देखें पूरा वीडियो

Latest Posts

ये भी पढ़ें