Fanaa – Ishq Mein Marjawan: कलर्स टीवी पर जल्द शुरू होगा ‘फना- तेरे इश्क में मरजावां’ (Fanaa – Ishq Mein Marjawan)। इस नये सीरियल के प्रोमो ने पहले से ही दर्शकों को आकर्षित कर लिया है। इस सीरियल में रीम शेख (Reem Sheikh) और जैन इमाम (Zain Imam) जैसे टेलीविजन के मशहूर कलाकार नजर आएंगे। सीरियल ‘थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी’ (Thoda Sa Baadal Thoda Sa Paani) को रिप्लेस करेगा यह सीरियल। इस सीरियल की कहानी की बात करे तो, एक प्यार करने वाला आशिक कितनी हदों को तोड़कर अपनी मोहब्बत को साबित कर करेगा यह दर्शाया जायेगा। इस सीरियल में पाखी की भूमिका निभा रही हैं अभिनेत्री रीम शेख। पाखी, यह वही मिडिल क्लास लड़की है जिन से प्यार कर बैठते हैं एक अमीर बिजनेस टाइकून। और इस आशिक बिजनेसमैन की भूमिका निभाएंगे अभिनेता जैन इमाम।
जब चाहत हदों को पार कर देती है तो वह एक खतरनाक मोहब्बत में बदल जाती है। अमीर आशिक एकतरफी मोहब्बत में इसी खतरनाक इश्क को जताते हुए नजर आएंगे। पाखी जैसी मासूम भोली लड़की पर आ गया है, एक निर्दई बिजनेसमैन का दिल। जो कर रहा है पाखी के जिंदगी को आसान करने की कोशिश, जिस से परेशान है पाखी। क्या होगा इस प्रेम कहानी का अंजाम? और कैसी है यह मोहब्बत? इन सवालों का जवाब जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 15 Update: रश्मि देसाई ने तुड़वादी उमर करण की दोस्ती, जानिये कैसे