Good News: एकता कपूर जल्द ही ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर के लिए सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो की करेंगी घोषणा

एकता कपूर मनोरंजन करने वाले ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर भारतीय ओटीटी इकोसिस्टम में सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो की घोषणा करने के लिए तैयार हैं।

Ekta Kapoor Upcoming Reality Show: एकता कपूर जल्द लेकर आ रही है रियलिटी शो, जी हां…अपने दर्शकों का विविध जॉनर और कहानियों से युक्त कंटेंट के साथ मनोरंजन करने वाले ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) भारतीय ओटीटी इकोसिस्टम में सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो की घोषणा करने के लिए तैयार हैं।

सूत्रों की माने तो, “एकता भारत में सबसे बड़े रियलिटी शो की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे दर्शकों ने पहले कभी इस तरह के शो में नहीं देखा होगा। इस नॉन-फिक्शन पेशकश में, दर्शकों को असीम उत्साह और एनर्जी देखने मिलेगी।”

ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan Instagram: ऋतिक रोशन ने अपने गुरु व जिम ट्रेनर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

क्या यह टैलेंट शो, डांस रियलिटी शो या फिर लव-स्कूल गेम होगा? शो के कॉन्सेप्ट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अधिक अपडेट के लिए बने रहें! वही इसी के साथ ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाल ही में अपने पॉपुलर शो नागिन 6 की घोषणा कर दी है।

एकता कपूर ने नागिन 6 के लिए लगाए 130 करोड़ रुपये

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले के बाद मेकर्स ने नागिन 6 का प्रोमो जारी किया, जिसमें तेजस्वी प्रकाश की झलक दिखाई दी। तेजस्वी प्रकाश को नागिन के किरदार में देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं। हाल ही में सूत्रों से पता चला है कि ये सीरियल अब तक का सबसे महंगा सीजन होने वाला है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ‘यह नागिन का सबसे महंगा सीजन है। अगर यह काम नहीं करता है, तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) अगले साल फ्रेंचाइजी बंद कर सकती है। वह इसे 130 करोड़ रुपये के बजट पर बना रही है। तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल पर बहुत दबाव है क्योंकि शो का बजट काफी ज्यादा है। लोगों ने एकता कपूर को बताया कि वह इस राशि के साथ एक फिल्म बना सकती थीं। ये शो ढेर सारे स्पेशल इफेक्ट्स से भरा हुआ है।’

ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan Video: ऋतिक रोशन ने अपनी माँ पिंकी रोशन को एक बार फिर किया मोटीवेट, जानिए कैसे

Latest Posts

ये भी पढ़ें