कंफर्म: TMKOC  में Disha Vakani (Dayaben) की जगह अब दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट किया जायेगा, दिशा वकानी शो में क्यों नहीं करना चाहती हैं वापसी?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि वे जल्द ही दयाबेन के किरदार को शो में वापस लाना चाहते हैं।

Disha Vakani will  be replaced by another actress in TMKOC: पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जोकि पिछले दो-तीन महीनों से काफी विवादों में रहा। इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री को प्रताड़ित करने के आरोप लगे थे। लेकिन इसके बावजूद शो अभी भी ठीक-ठाक चल रहा है। शो में कई नए एक्टर्स की कास्टिंग हुई हैं, जिन्होंने ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। हालांकि, इस शो के फैंस कई दिनों से इस शो के मुख्य किरदार दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की वापसी चाहते हैं। 

इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी भी दयाबेन के किरदार शो में अब वापस लाना चाहते हैं, क्योंकि पिछले छह सालों से दयाबेन इस शो में नजर नहीं आई हैं। असित मोदी वैसे दयाबेन के किरदार के लिए दिशा वकानी की ही वापसी चाहती है, लेकिन अपने परिवार में व्यस्त होने के कारण ऐसा होना थोड़ा संभव नहीं हैं। इसी कारण से अब असित ने दयाबेन के किरदार के लिए नए एक्ट्रेस की कास्टिंग पे काम शुरू कर दिया हैं, उन्होंने नई एक्ट्रेसेस के ऑडिशन लेने शुरू कर दिए हैं। 

असित ने इस बात का खुलासा हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया है। असित ने बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’वे कोशिश कर रहे हैं कि दयाबेन के किरदार को अगले एक-दो महीने में वापस ले आए। दर्शक कई दिनों से दयाबेन की वापसी चाह रहे हैं, इसलिए उन्होंने अब एक्ट्रेसेस के ऑडिशन लेना  शुरू कर दिए हैं। हालांकि, असित का मानना है कि दिशा वकानी की तरह दयाबेन का किरदार निभाना एक एक्ट्रेस के लिए काफी कठिन कार्य होगा। इसके दिशा वकानी का विकल्प ढूंढना भी एक कठिन कार्य होगा।’’

असित ने आगे कहा कि, ‘’वे खुद चाहते हैं कि दिशा इस शो में वापसी करे, लेकिन अभी वे अपने परिवार में व्यस्त हैं। तो इसलिए उन्हें कोई न कोई विकल्प तो ढूंढ़ना पड़ेगा। इसके अलावा वे दिशा का काफी सम्मान करते हैं।’’ आपको बता दें कि, दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव लिया था, जिसके बाद से वे अभी तक शो में नजर नहीं आई हैं। 

ये भी पढ़ें: Nia Sharma ने कहा उनके ऊपर हिंदी में सबसे ज्यादा गंदे आर्टिकल लिखे जाते हैं, बोलीं मैं सड़कों पर नं**गी नाचती हूं क्या?

ताज़ा ख़बरें