सालभर में दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर, जल्द हो सकता है तलाक! भारत लौटीं Dalljiet Kaur

दलजीत कौर ने साल 2009 में मशहूर अभिनेता शालीन भनोट के साथ शादी रचाई थी लेकिन बेटे के जन्म के बाद साल 2015 में यह दोनों एक दूसरे से दूर हो गए थे।

टीवी इंडस्ट्री के कई पापुलर शोज में काम कर चुकी मशहूर अभिनेत्री दिलजीत कौर पिछले कुछ दिनों से अपनी दूसरी शादी में तनाव की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। रिपोर्ट की माने तो दलजीत कौर विदेश छोड़ भारत लौट चुकी है और जल्द ही वह अपनी दूसरी शादी में भी तलाक ले सकती है।

सालभर भी नहीं चली दूसरी शादी
दरअसल, सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ की चर्चा हो रही है कि दलजीत कौर की दूसरी शादी भी टूटने की खबर पर है। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पोस्ट भी साझा किए थे जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया था जिसे यह अंदाजा लगाया गया था कि एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी तनाव में है।

जी हां पिछले दिनों दलजीत अपने बेटे के साथ भारत भी लौट चुकी है। हालांकि अभी तक दलजीत ने इस पर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। बता दें, दलजीत कौर ने पिछले साल 18 मार्च 2023 को निखिल पटेल के साथ शादी रचाई थी। इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर अपने पति के साथ केन्या शिफ्ट हो गई, लेकिन 1 साल के भीतर ही एक्ट्रेस की शादी टूट गई।

वर्क मोड़ पर हैं दलजीत, OTT में कमाना चाहती नाम
रिपोर्ट की माने तो हाल ही में जब एक्ट्रेस की शादी की पहली पहली सालगिरह थी तब भी दलजीत ने सोशल मीडिया पर किसी तरह का कोई पोस्ट साझा नहीं किया। बस इसके बाद से ही इनके तलाक की खबरें चर्चा में है। वहीं भारत लौटते ही दलजीत कौर दोबारा वर्क मोड में आ गई है और उन्होंने OTT की दुनिया में काम करने की इच्छा जताई।

इसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें भी साझा की जिसे देखने के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई है। इससे पहले दलजीत कौर ने साल 2009 में मशहूर अभिनेता शालीन भनोट के साथ शादी रचाई थी, लेकिन बेटे के जन्म के बाद साल 2015 में यह दोनों एक दूसरे से दूर हो गए थे। इसके बाद ही उनकी जिंदगी में निखिल पटेल आए थे लेकिन निखिल के साथ भी उनका रिश्ता लंबा नहीं चल सका।

ये भी पढ़ें: जब 600 विज्ञापन में नजर आई एक्ट्रेस, एक चेहरे से बोर हो गए थे लोग, काम मिलना हुआ बंद, फिर इस TV शो से चमकी किस्मत!

Latest Posts

ये भी पढ़ें