‘मैं उसकी तरह नहीं हूं, मुझे उबरने में वक्त लगेगा..’ दूसरी शादी टूटने पर फिर छलका Dalljiet Kaur का दर्द!

दलजीत कौर की पहली शादी जाने-माने टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी। इस शादी से दलजीत को एक बेटा भी है जिसका नाम जेडन है।

‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे पापुलर शोज में काम कर चुकी मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले दिनों ही उनकी दूसरी शादी टूटने की खबर सामने आई थी। इस दौरान उनके फैंस ने उनका हौसला बढ़ाया था, लेकिन अभी तक दलजीत अपनी दूसरी शादी के टूटने से उबर नहीं पाई है। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी शादी पर बात की और फैंस के सवालों का जवाब दिया।

एक साल के भीतर टूटी दूसरी शादी
दरअसल, दलजीत कौर ने साल 2023 में ही निखिल पटेल से शादी की थी। NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल और दलजीत को शादी के बाद विदेश शिफ्ट हो गए थे लेकिन यहां पर कुछ ऐसा हुआ कि 1 साल के भीतर ही इन दोनों की शादी टूट गई और दलजीत कौर अपने बेटे के साथ वापस भारत लौट आई। फैंस दलजीत कौर से बार-बार निखिल पटेल से अलग होने की वजह पूछ रहे हैं। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बातचीत नहीं की है। लेकिन उन्होंने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट साझा किया जिससे उनके फैंस को कुछ जवाब मिल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अपनी पोस्ट में लिखा कि, “उन सभी के लिए जो मुझे मैसेज भेजते हैं और कहते हैं कि वे चाहते हैं कि मैं ठीक हो जाऊं। इसमें समय लगता है। माफ कीजिएगा, लेकिन मैं उनकी (निखिल पटेल) तरह नहीं हूं। मैं अपना समय लूंगी। मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं कि आप इस फेज में मेरे साथ खड़े रहे और हां मेरी कहानी अभी भी लिखी जा रही है। मेरा अगला चैप्टर अभी भी ड्राफ्ट फेज में है।”

इस एक्टर से हुई थी दलजीत की पहली शादी
बता दे दलजीत कौर की पहली शादी जाने-माने टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी। इस शादी से दलजीत को एक बेटा भी है जिसका नाम जेडन है लेकिन साल 2015 में दलजीत और शालीन का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने निखिल पटेल से शादी की जो पहले से ही तलाकशुदा और दो बेटियों के पिता थे। हालांकि उनकी ये शादी भी टूट गई।

ये भी पढ़ें: ना कोई शो ना कोई सीरीज, फिर भी लग्जरी लाइफ जीती है ये TV हसीनाएं, बिना काम किए कैसे कमाती है पैसे?

Latest Posts

ये भी पढ़ें