spot_img
spot_img

जरूर देखें

Sunil Pal ने Raju Srivastav के हेल्थ को लेकर दी अपडेट, कहा – राजू कभी सीरियस नहीं हो सकते…’

Sunil Pal On Raju Srivastav : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की तबियत को लेकर इन दिनों हर कोई चिंतित है। ऐसे में हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। इन सबके बीच अब राजू श्रीवास्तव के akik दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने उनके हेल्थ को लेकर दी अपडेट।

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की हेल्थ को लेकर सुनील पाल ने कहा, वह जल्द ठीक हो जाएंगे और हमको फिर हसाएंगे। सुनील पाल ने सबसे उनके लिए दुआ करने के लिए विनती की। बता दे कि दिल्ली के एक होटल में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा जिसकी वजह से वह गिर कर बेहोश हो गए। वही इन दिनों दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Sangram Singh से शादी के बाद कैसी है Payal Rohatgi की लाइफ, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Latest Posts

ये भी पढ़ें