Terence Lewis At Bharti Singh’s Game Show: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अक्सर सोशल मीडिया की हेडलाइंस में बनी रहती हैं। अब जल्द ही भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ लोगों का जमकर एंटरटेनमेंट करने वाली हैं।
इस शो में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारें नजर आ चुके है वही अब हाल ही में पॉपुलर डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस को स्पॉट किया गया। टेरेंस शो पर बहुत ही शानदार स्टाइलिश अवतार में नजर आये। वीडियो में देखिये उनकी शानदार एंट्री।
ये भी पढ़े: बिग बॉस 15 प्रोमो: Simba Nagpal और Umar Riaz के बिच हुई बडी लड़ाई