Chand Jalne Laga: Arjun और Dev के बीच होगी कड़ी टक्कर, अर्जुन को अपनी मां के एक्सीडेंट में देव का हाथ होने का है शक

कलर्स टीवी के सीरियल ‘चांद जलने लगा’ का आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाले है, इसके अलावा अपकमिंग एपिसोड में भी काफी मसाला देखने को मिलने वाला है।

Chand Jalne Laga Arjun Suspects Dev In His Mother’s Accident: कलर्स  टीवी के सीरियल ‘चांद जलने लगा’ में इन दिनों काफी मसाला देखने को मिल रहा है। इस सीरियल का ट्रैक अभी तारा (Kanika Mann), देव (Vishal Aditya Singh) और अर्जुन (Sheezan Khan) के इर्द-गिर्द चल रहा है। इस सीरियल का आज शाम वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है। आज के एपिसोड में तारा आज एक बड़ा फैसला लेगी, इसके अलावा आज देव और अर्जुन में भी टकरार देखने को मिलेगी। 

इंडियन फोरम के अनुसार आज शाम के एपिसोड में तारा, अर्जुन से शादी करने के लिए राजी हो जायेगी। इसी बीच सोनी और सरताज, देव को इस शादी के बारे में बता देते हैं। इस बात की खबर पाकर देव, रौनक को किडनैप कर लेता है। इसी बीच तारा, रौनक को ढूंढने निकलती है और देव से झगड़ा भी करती है।  इसके बाद अर्जुन और देव के बीच घर की ऑनरशिप को लेकर कुछ विवाद देखने को मिलता है। 

सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा कि अर्जुन बताता है कि उसकी मां तारा और उसकी शगाई के लिए आने वाली हैं। एक वीडियो कॉल में अर्जुन अपनी मां से बातचीत कर रहा होता है, लेकिन इसी दौरान उसनकी मां का एक्सीडेंट हो जाता है और वे वीडियो कॉल में देव की एक झलक देखता है। तारा और अर्जुन एक्सीडेंट वाली जगह पर पहुंचते हैं और देव को भी वहां पाते हैं। बिना कुछ जाने अर्जुन, देव से लड़ने लगता है और उसे लगता है कि उसकी मां के एक्सीडेटं में देव का हाथ है। 

अब देखना होगा कि तारा और अर्जुन की शगाई में क्या ट्विस्ट देखने को मिलता है। देखना होगा कि शादी को रोकने के लिए क्या देव कुछ बड़ा प्लान करना वाला है। इसके अलावा अर्जुन और तारा अपनी शगाई के लिए किस तरह की तैयारियां करते हैं, ये भी देखने लायक होगा। इस शगाई वाले ट्रैक में कापी ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं। यह ट्विस्ट इस सीरियल को और ज्यादा उत्साहित बनाने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें: Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz ने बोली यह इमोशनल बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें