Nikki की ज़िद से बिगड़ा गेम Biggbos हाउस में इस हफ्ते कोई नहीं होगा Captain

घर में एक तरफ बंटवारा वाले टास्क में जैस्मिन (Jasmin Bhasin) की टीम ने रुबीना की टीम को धूल चटा देती है तो वहीं दूसरी तरफ निक्की (Nikki Tamboli) की एक जिद्द की वजह से इस हफ्ते घर को कोई भी नया कैप्टन नहीं बन पाया।

Nikki Tamboli Obstinacy: टीवी रियलिटी शो बिगबॉस 14 (Bigg Boss 14) में कंटेस्टेंट्स बहुत ही धूम-धमाके से गेम खेलते नजर आ रहे है। अब बिग बॉस में शुक्रवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी शोर-शराबा देखने को मिला। जहां घर में एक तरफ बंटवारा वाले टास्क में जैस्मिन (Jasmin Bhasin) की टीम ने रुबीना की टीम को धूल चटा देती है तो वहीं दूसरी तरफ निक्की (Nikki Tamboli) की एक जिद्द की वजह से इस हफ्ते घर को कोई भी नया कैप्टन नहीं बन पाया। इसी के साथ घर में जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक के बीच तकरार देखने को मिली।

बिग बॉस ने जैस्मिन की टीम को घर का नया कैप्टन चुनने की जिम्मेदारी सौंपी। इस बार दावेदारी के लिए जैस्मिन, राहुल और निक्की रेस में खड़े थे। कैप्टन के रूप में कविता को भी इस टास्क का हिस्सा बनाया गया। इन सभी को मिलकर आपसी सहमति से ये बताना था कि इस बार घर का नया कैप्टन कौन बनेगा। लेकिन हमेशा की तरह निक्की तंबोली ने अपनी जिद्द के आगे किसी की नहीं चलने दी।

आपको बता दे इस बहस के बीच निक्की ने साफ शब्दों में कहा कि इस बार उन्हें घर का कैप्टन बनना है। वहीं एक समय ऐसा भी आया जब जैस्मिन, राहुल के लिए अपनी दावेदारी छोड़ती दिखी, लेकिन निक्की की वजह से वो सब कोशिशें भी फेल हो गईं। बिगबॉस 14 से जुडी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे लहरें के साथ।

Latest Posts

ये भी पढ़ें