Ashutosh Kaushik को पढ़ना नहीं आता था, लेकिन Bigg Boss, Roadies जैसे शो के बन गए थे विनर, बोले मुझे पता नहीं था कि ऑटोग्राफ कैसे देते हैं?

आशुतोष कौशिक जोकि एक ढाबा चलाते थे, लेकिन वे बिग बॉस और रोडीज जैसे शो के विनर बने।

Bigg Boss  winner Ashutosh Kaushik not knew how to read: रोडीज 5 और बिग बॉस 2 के विनर आशुतोष कौशिक, जिन्होंने इन दो बड़े शोज को जीतने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली थी। आशुतोष जोकि एक ढाबा चलाते थे और जिन्हें पढ़ना भी नहीं आता था, लेकिन वे  रोडीज 5 और बिग बॉस 2 जैसे बड़े रियलिटी शोज के विनर बने थे। 

आशुतोष ने हाल ही में जोश टॉक्स को दी एक स्पीच में अपने करियर को लेकर कई बातें साझा की है। आशुतोष ने अपने करियर के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मैं बिग बॉस के प्रोडक्शन हाउस में गया और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं बिग बॉस के घर में क्या करूंगा और मैंने अपना जवाब दिया और वापस आ गया। मैं उनके ऑफिस के पास इंतजार करता था और 15 दिनों के बाद उन्होंने मुझे कॉन्ट्रैक्ट दिया और कहा कि इसे पढ़ने के बाद कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर देना। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मैं पढ़ नहीं सकता। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं इसे पढ़ने के बाद शर्तें बदल सकता हूं। उन्होंने ‘नहीं’ कहा और मैंने पूछा ‘मुझे कहां साइन करने हैं?

आशुतोष ने आगे बताया कि, ‘’कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने के बाद, उन्होंने मुझे दो ब्रीफकेस, मेरा साइनिंग अमाउंट और मेरा वीकली अमाउंट दिया। इस तरह मैं बिग बॉस तक पहुंचा। इसके बाद दर्शकों के प्यार ने मुझ जैसे ढाबे वाले को बिग बॉस का विनर बना दिया।’’

इसके अलावा आशुतोष ने बताया कि बिग बॉस 2 और रोडीज 5 जैसे शोज को जीतने के बाद उनकी काफी फैन फॉलोइंग हो गई थी। लोग उनसे ऑटोग्राफ मांगा करते थे, लेकिन आशुतोष को ऑटोग्राफ भी देना नहीं आता था। इसके बाद उन्होंने ऑटोग्राफ देना सीखा और हमेशा अपने पास ऑटोग्राफ की कॉपी रखा करते थे, ताकि कोई भी उनसे ऑटोग्राफ मांगे, तो वे यह कॉपी दे सकें। हालांकि, इसके बाद आशुतोष ने एलएलबी की पढ़ाई की और आज वे एक राइटर भी हैं। 

ये भी पढ़ें: Dalljiet Kaur ने कहा सिंगल मदर बनकर रहना आसान नहीं है, फैंस बोले कब तक Shalin Bhanot को बदनाम करती रहोगी

ताज़ा ख़बरें