Bigg Boss 16 Top 4 Finalist: टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अपने फिनाले के करीब आ गया है। पिछले हफ्ते निमृत कौर अहलूवालिया को टिकट टू फिनाले मिल चुका है और वह घर की नई कैप्टन भी बन गई हैं। शो में इस वक्त सात कंटेस्टेंट हैं। जिसमें शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, सुम्बुल तौकीर खान, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं। निमरित के साथ ही तीन सदस्यों ने फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की कर ली है और तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए है।
बिग बॉस ने हाल ही में मंडली और नॉन मंडली को नॉमिनेशन टास्क दिया था। इस टास्क में दोनों टीमों को 9 मिनट में खत्म करना था। एक टीम में सुम्बुल तौकीर खान, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे थे और दूसरी टीम में शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी थीं। यह टास्क 9 मिनट का था। जिसमें तीनों कंटेस्टेंट को 27 मिनट गिनने के बाद एक टीम के रूप में बाहर आना था। इस टास्क में मंडली को 36 मिनट का समय लगा और प्रियंका की टीम ने 34 मिनट में टास्क पूरा किया। टास्क जीतने के बाद प्रियंका, शालीन और अर्चना ने फिनाले की रेस में एंट्री की। इसके साथ ही बिग बॉस 16 के टॉप 4 फाइनलिस्ट मिल गए।
टॉप 4 फाइनलिस्ट बनने के बाद प्रियंका और अर्चना ने किया डांस। जिसके बाद मंडली का मुंह उतर गया। फिनाले में पहुंचकर निमृत ने प्रियंका को गले लगाया। लेकिन निमृत शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के नामांकन से दुखी थे। बिग बॉस 16 का विनर दो हफ्ते में मिल जाएगा। इस बार शो में बहुत कुछ देखने को मिला। कंटेस्टेंट के बीच कभी नोंक-झोक देखने मिली तो कभी सलमान खान ने घर के सदस्यों को प्यार से समझाया। इसके साथ उन्होंने कभी सीधे फटकार लगाई। इस शो में बाहर हो चुके अब्दु को खूब प्यार मिला।
शिव ठाकरे और एमसी स्टेन को खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया वोटिंग के आधार पर प्रियंका पहले नंबर पर, एमसी स्टेन दूसरे नंबर पर और शिवा तीसरे नंबर पर हैं। इन तीनों को शुरुआत से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अब देखना होगा कि पांचवां फाइनलिस्ट कौन होगा। इससे घर में किस तरह का खेल खेला जाएगा, यह देखना भी दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़े: Shraddha Arya ने Shah Rukh Khan और Kajol के इस गाने पर बनाया वीडियो