Siddharth Shukla Said Don’t Touch Me: टीवी का बहुचर्चित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों सुर्खियों में है। अब हालही में बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इन दिनों ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में बतौर सीनियर नजर आ रहे हैं। बिग बॉस हाउस में रहकर सिद्धार्थ शुक्ला लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। आपको बता दे, बिग बॉस सीजन 14 के फ्रेशर कंटेस्टेंट से ज्यादा तो सिद्धार्थ शुक्ला लोगों का दिल जीत रहे है। सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हैं कि मुझे छुओ मत, घर पर मेरी गर्लफ्रेंड है। आपको बता दे, सिद्धार्थ शुक्ला का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। एक्टर का ये डायलॉग ट्विटर पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दे, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस सीजन 14 के एक टास्क में दौरान जब गौहर खान (Gauahar Khan), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को पीछे करने के लिए उन्हें हाथ लगाती हैं तो एक्टर उन्हें टोक देते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान से कहते है – “मुझे छुओ मत, घर पर मेरी गर्लफ्रेंड है…” एक्टर के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही लोग जमकर उनके अंदाज की तारीफें भी कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का यह वीडियो मिस्टर खबरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।
ये भी पढ़े: टीवी के मशहूर कपल Prince और Yuvika कोरोना के बाद अब आए डेंगू की चपेट में, खुद दी जानकारी
आपको याद दिलाते चले, ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 14) में रहते हुए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वाले अक्सर उनके डायलॉग को इतना पसंद करने लगते है कि देखते-देखते सिद्धार्थ का कोई भी वीडियो या डायलॉग ट्रेंडिंग में आ जाता है। इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता के साथ-साथ खतरों के खिलाड़ी का खिताब भी जीत चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने फैंस के लिए नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।