Bharti Romance With Salman: टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में आई कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh)। इस वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) पर लगाएंगी भारती अपने कॉमेडी का तड़का। और साथ ही करेंगी अपनी मोहब्बत का इजहार सलमान खान (Salman Khan) से। भारती के साथ आए उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) भी। दरअसल भारतीय सिंह और उनके पति हर आए थे, बिग बॉस पर उनके यूट्यूब चैनल ‘भारती टीवी’ (Bharti TV) को प्रमोट करने। भारती ने बताया कि उनकी यूट्यूब चैनल पर टेलीविजन और फिल्मी दुनिया के सितारे आएंगे और खेलेंगे एंटरटेनिंग गेम। इसी के साथ सलमान खान के साथ भारतीय सिंह ने किया रोमांटिक डांस।
टेलीविजन कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने भारती टीवी नाम का यूट्यूब चैनल शुरू किया है। जिस यूट्यूब चैनल पर टेलीविजन दुनिया के कई सितारे खेलेंगे रोमांचक खेल। अंत में आपको यह भी बता दें कि भारती के कॉमेडी से सलमान खान ही नहीं बल्कि बिग बॉस 15 के घर के सारे सदस्य (Bigg Boss 15 Contestants) भी खूब ठहाके लगाकर हंसने थे। पूरी बात को विस्तार से जानने के लिए इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें।