Arun Govil says many people suggested him not to play Lord Ram: टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर देशभर में ख्याति पाने वाले अरुण गोविल को लोग आज भी भगवान राम की तरह देखते हैं। अरुण ने जिस तरह से भगवान राम का किरदार निभाया है, आजतक किसी एक्टर ने वैसा भगवान राम का किरदार नहीं निभा पाया है। अरुण गोविल ने भगवान राम के किरदार से लोगों के बीच अलग ही सम्मान पाया है, लेकिन भगवान राम के लिए अरुण गोविल पहली चॉइस नहीं थे। इसके अलावा अरुण को कई लोगों ने भगवान राम का किरदार निभाने से मना किया था।
अरुण ने हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में सीरियल रामायण में भगवान राम के रूप में कास्ट होने को लेकर अपनी जर्नी बताई है। अरुण ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि, ‘’मैंने आनंद सागर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बादल’ में काम किया, और मैंने ‘विक्रम और बेताल’ में काम किया और तभी मुझे पता चला कि सागर साहब ‘रामायण’ बना रहे हैं, इसलिए मैंने उनसे कहा कि, मैं भगवान राम का किरदार निभाना चाहता हूं। मैंने भगवान राम के किरदार के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन मैं रिजेक्ट हो गया था।’’
अरुण ने आगे कहा कि, ‘’मुझे आनंद सागर जी ने लक्ष्मण और भरत का किरदार ऑफर किया। लेकिन मैंने उन्हें कहा कि मैं भगवान राम का किरदार ही निभाना चाहता हूं, लेकिन अगर मुझे इस रोल के लिए चुना नहीं गया है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। फिर भगवान राम के लिए किसी और को चुन लिया गया। हालांकि, कुछ दिनों बाद मेकर्स ने अपना मूड बदला और मुझे भगवान राम के किरदार के लिए चुन लिया।’’
जब अरुण भगवान राम के किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए, तब कई लोगों ने उन्हें यह रोल न करने की सलाह दी थी। अरुण ने बताया कि, ‘’कई लोगों ने मुझे भगवान राम का किरदार न निभाने की सलाह दी और कहा कि इस किरदार को निभाने के बाद मेरा करियर खत्म हो जायेगा। परंतु मैं अडिग था और मुझे पता था कि इस किरदार को निभाने से मेरा कोई नुकसान नहीं होने वाला है।’’