Archana Gautam और उनके पिता के साथ Congress Office के बाहर हुई बुरी तरह से मारपीट और बदतमीजी फैंस हुए नाराज, Priyanka Gandhi पर कसा तंज 

अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ कॉन्ग्रेस ऑफिस के बाहर हुई मारपीट पर अब फैंस ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Archana Gautam  Her Father  Assaulted Outside Congress Office Fans Reacts: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री और इंडियन नेशनल कॉन्ग्रेस (INC) की राजनीतिक सदस्य अर्चना गौतम  के साथ बीती 29 सितंबर 2023 की तारीख को एक बहुत बुरा हादसा हुआ। अभिनेत्री अर्चना गौतम इस दिन अपने पिता के साथ दिल्ली के कॉन्ग्रेस ऑफिस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जर्नल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी को महिला आरक्षण बिल के संबंध में बधाई देने गईं थी। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कॉन्ग्रेस ऑफिस के बाहर ही कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ बदतमीजी की और फिर बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी। यह मारपीट और बदतमीजी वाला वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को साझा कर प्रियंका गांधी और कॉन्ग्रेस पार्टी पर तंज कस रहे हैं और एक्ट्रेस के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। 

एक फैन ने यह वीडियो साझा करते हुए प्रियंका गांधी और कॉन्ग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए लिखा कि, ‘’प्रियंका गांधी  जी आप खुद देखिए किस तरह कोंग्रेस के कार्यकर्ता महिलाए और पुरूषों ने मिल के अर्चना गौतम और उनके पिता जी के साथ कैसा व्यवहार किया। इस तरह की हरकत करने वालो पर उचित कार्यवाही की जाए।’’ 

वहीं एक और फैन ने अर्चना को न्याय मिलने की गुहार लगाते हुए ट्विट किया कि, ‘’यह उनका घृणित व्यवहार है!!! उनकी उस पर और उसके पिता पर हाथ उठाने की हिम्मत कैसे हुई! वह सचमुच प्रियंका गांधी से बहुत प्यार करती है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए!!! मैं अर्चना गौतम के साथ खड़ी हूं।’’

इसके अलावा एक और यूजर ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए  ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’कांग्रेस के लिए महिलाओं और महिला सशक्तिकरण के सम्मान का एक उदाहरण – अर्चना गौतम जो कांग्रेस पार्टी के लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान का चेहरा थीं, उनके साथ कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुरी तरह से धक्का-मुक्की की गई।’’

बता दें कि, अर्चना गौतम ने अभी तक उनके साथ हुई इस घटना पर किसी प्रकार की भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, इन वायरल वीडियोज में अर्चना कह रही हैं कि क्या यह ही न्याय है, वे सिर्फ प्रियंका गांधी को बधाई देने आईं थी, लेकिन उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ है। इसके अलावा इस बात की भी पुष्टि होनी अभी बाकी है कि वाकई में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ मारपीट की थी या फिर यह लोग कोई और थे। 

ये भी पढ़ें: Junooniyat की एक्टर Neha Rana ने कहा कि अब मेकर्स को  टीवी सीरियलों पर हमेशा सास-बहू वाला ड्रामा नहीं बनना चाहिए, बोलीं कुछ नया कंटेंट लाना चाहिए

ताज़ा ख़बरें