अनुराग-प्रेरणा से सुजल-कशिश तक, TV के वो पॉपुलर कपल जिन्हे सच में पति-पत्नी समझने लगे थे लोग!

जाने-माने अभिनेता राजीव खंडेलवाल और आमना शरीफ को भी काफी पसंद किया गया था। इन दोनों ने टीवी शो 'कहीं तो होगा'मैं सुजल और कशिश का किरदार निभाया था।

90 के दशक में टीवी की दुनिया में कुछ ऐसे सीरियल आते हैं जिनकी यादें आज भी ताजा हो जाए तो दर्शकों का दिल खुश हो जाता है। जी हां उस जमाने में ‘कुमकुम सीरियल’ से लेकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ ही ऐसे शो आए जिन्होंने आज तक अपना समां बांधे रखा हुआ है और आज भले ही यह शो न आते हो लेकिन उनके किरदार दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। आज हम बात करेंगे 90 के दशक की सबसे चर्चित जोड़ियां के बारे में जो आज भी दर्शकों की फेवरेट है। तो चलिए जानते हैं इन जोड़ियों के बारे में…

अनुराग और प्रेरणा
इसमें सबसे पहला नाम है अनुराग और प्रेरणा का। साल 2001 में आया टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग और प्रेरणा का किरदार मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी और अभिनेता सिजेन खान ने प्ले किया था जो आज भी पॉपुलर लिस्ट में शामिल है। इस शो के माध्यम से श्वेता तिवारी को एक नई पहचान हासिल हुई थी।

नीव-प्राची
वही साल 2007 में आया सीरियल ‘कयामत’ में नीव और प्राची का किरदार निभाने वाले छवि शाह और जय भानुशाली भी काफी पॉपुलर हुए थे। उन दोनों दोनों की जोड़ी टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी हुआ करती थी। दोनों को एक दूजे के साथ दर्शकों को खूब प्यार मिला था।

सुजल और कशिश
इसके अलावा जाने-माने अभिनेता राजीव खंडेलवाल और आमना शरीफ को भी काफी पसंद किया गया था। इन दोनों ने टीवी शो ‘कहीं तो होगा’मैं सुजल और कशिश का किरदार निभाया था जो खूब पॉपुलर हुआ था और आज भी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियां में से एक है।

करण-नंदिनी
वही टीवी सीरियल ‘क्योंकि साथ भी कभी बहू थी’ में कारण और नंदिनी का किरदार खूब पॉपुलर हुआ था। बता दे इसमें कारण के किरदार में हितेन तेजवानी और नंदिनी की किरदार में गौरी प्रधान नजर आई थी। खास बात यह है कि इस समय काम करते-करते यह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और इन्होंने निजी जिंदगी में शादी रचा ली।

ये भी पढ़ें: ‘संध्या बींदणी’ से ‘अहम जी’ तक, TV के वो Stars जिनका सोशल मीडिया पर खूब उड़ता है मजाक!

ताज़ा ख़बरें