सोशल मीडिया का दौर है। ऐसे में आम लोगों से लेकर फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कभी यह अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते हैं तो कभी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। अब इन दिनों टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस के बचपन के तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन इन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है। तो चलिए जानते हैं इस वायरल तस्वीर में नजर आ रही बच्ची कौन है?
कौन है ये बच्ची?
बता दें, ये बच्ची कोई मामूली बच्ची नहीं है बल्कि इन दिनों टीवी की मोस्ट पॉपुलर और हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस है। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है। खास कर आम मम्मियां इन्हें बहुत पसंद करती है। जब से इनका शो शुरू हुआ है औरतों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। यदि अभी भी आप इस बच्ची को नहीं पहचान पाए हैं। तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं। दरअसल यह कोई और नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर धारावाहिक अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली है।
जी हां..रूपाली गांगुली 47 साल की हो चुकी है लेकिन इस उम्र में भी वह बड़ी-बड़ी अभिनेत्री को टक्कर देती नजर आती है। रूपाली गांगुली की फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है और लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। बता दे रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली बंगाली फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर थे। इसके अलावा उनके भाई विजय गांगुली स्क्रीन राइटर और कोरियोग्राफर है। अनुपमा के एक्टिंग की शुरुआत थिएटर से हुई। उनके पिता का फिल्मी दुनिया से नाता होने की वजह से बचपन से ही रूपाली का झुकाव एक्टिंग की तरफ रहा।
इन फिल्मों में किया काम
उन्होंने ‘नाग पंचमी’, ‘सवेरे वाली गाड़ी’, ‘जरूर’, ‘लड़की भोली भाली’, ‘बाहर आने तक’ और ‘दो आंखें बारह हाथ’ जैसी फिल्मों में काम किया। वह मिथुन समेत कई अभिनेताओं के साथ काम भी कर चुकी है, हालांकि फिल्मी दुनिया में उन्हें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया जहां पर वह कई टीवी शोज में काम करने में कामयाब रही। लेकिन साल 2019 में आया टीवी शो ‘अनुपमा’ ने उनकी किस्मत पलट दी और उन्हें रातोंरात टीवी की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बना दिया। बता दे इसी शो के माध्यम से रूपाली गांगुली हाईएस्ट एक्ट्रेस बन गई। आज भी उनका शो टीआरपी के मामले में टॉप-5 में आता है।
ये भी पढ़ें: कभी TV में काम करती थीं Nusrat, एक फिल्म ने बदल दी किस्मत, अब बनी बॉलीवुड की 100 करोड़ी एक्ट्रेस!