Anuj ने  Anupamaa को लेकर बोली ऐसी बात कि Vanraj के उड़ गए होश, फैंस भी अब उड़ा रहे हैं वनराज का मजाक

हाल ही एक प्रोमो में अनुज ने अनुपमा को लेकर वनराज को ऐसी बात बोली है, जिससे वनराज के होश उड़ गए हैं।

Anuj Anupamaa  Vanraj: सीरियल ‘अनुपमा’ दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है। इस वक्त अनुज, अनुपमा की जिंदगी में वापस आने की कोशिश कर रहे है। अनुज जोकि मुंबई से वापस आ गया है और अपने ऑफिस को संभालने लगा है। हाल ही एक प्रोमो में अनुज ने वनराज को ऐसी बात बोल दी है, जिससे वनराज के होश उड़ गए हैं। 

अनुज ने वनराज फोन पर कॉल किया, इस कॉल पर हुई बातचीत को अनुपमा ने भी सुना। अनुज ने वनराज को फोन कॉल पर बोला कि, ‘’वनराज तुम्हें डिम्पी और समर की शादी को संभालने की कोशिश करनी चाहिए और हां अनु से बोला देना कि उसका अनुज आ रहा है उसकी जिंदगी सुधारने।’’ अनुज की यह बात सुनकर अनुपमा काफी भावुक हो गई और वनराज के चेहरे का रंग उड़ गया। अब इसी बात को लेकर फैंस वनराज का ट्विटर पर मजाक उड़ा रहे हैं। 

एक फैन ने इस प्रोमो को साझा करते हुए ट्विट किया कि, ‘’वनराज को दुख दुख अल्ट्रा प्रो मैक्स… क्या ‘तुम मेरी अनु के दोस्त बने हो ना’ मिस्टर डिलूशनल दोस्त को ताना मार रहे थे? अनुज: मैं उससे प्यार करता हूँ। दोनों को साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित हूं।’’

वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’अनुज ने वनराज को फोन किया और अनु को मैसेज देने के लिए कहा कि वह जल्द ही वापस आ रहा है और उसके साथ सब कुछ ठीक कर रहा है क्योंकि वह उससे प्यार करता है क्योंकि वह उसका “दोस्त” है और उसने यह सब सुना है,वेचारा वनराज, उसकी दोस्ती उसी पे भारी पड़ गई।’’

इसके अलावाा एक और फैन ने वनराज का मजाक उड़ाते हुए कहा कि, ‘’इस एपिसोड के बाद…वनराज, माया और बरखा को अब #MaAn को कैसे रोका जाए, इस पर योजना बनाने के लिए एक कॉन्फ्रेंस मीटिंग करनी होगी।’’

अब देखते हैं अनुज, वनराज, माया और बरखा को सबक सीखने के लिए क्या करता है। इसके अलावा अनुपमा की जिंदगी में कैसे वापसी करता है।

ये भी पढ़ें:Akanksha Chamola ने स्क्रीन पर अपने पति Gaurav Khanna को Rupali Ganguly संग रोमांस करने पर बोली यह बड़ी बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें