spot_img
spot_img

जरूर देखें

Rubina Dilaik जैसी हैं Akasa, जीत सकती हैं Bigg Boss 15: अकासा के माता-पिता ने कहा | Exclusive

Akasa Singh Rubina Dilaik: बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) के 3 कंटेस्टेंट्स आ गए हैं नॉमिनेशन में इस हफ्ते। विशाल कोटियन (Vishal Kotian) सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) और अकासा सिंह (Akasa Singh) तीनों ही है बॉटम 3 में। हल ही में अकासा सिंह के माता-पिता ने लहरें नेटवर्क से खास बातचीत की। और उस बातचीत के दौरान अकाशा को बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) की विजेता रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) से कंपेयर कर दिया। अकासा सिंह के पापा ने कहां कि “बिग बॉस 14 में रुबीना भी हर बार नॉमिनेशन में आती थी पर घर से बाहर कभी नहीं निकली यही हो सकता है मेरी बेटी अकाशा के साथ भी।”

बात अगर बिग बॉस 15 करें तो इस सीजन की शुरुआत से ही अकासा सिंह ने कुछ खास खेल नहीं खेला है। गायिका अकाशा सिंह बिग बॉस के घर कंटेस्टेंट बनकर पहुंच तो गई है, पर अभी तक बिग बॉस के घर की गेम को समझ नहीं पाई है। इस खास बातचीत के दौरान अकासा सिंह के माता-पिता ने इस बात पर भी अपनी सहमति दी कि अब बिग बॉस के घर में अकाशा को अपनी गेम बदलने की जरूरत है। टेलीविजन के सबसे बड़े रियालिटी शो का हिस्सा बने रहना आसान नहीं है, कहां अकाशा के माता-पिता ने। इसी के साथ अकाशा के माता-पिता ने इस बात पर भी विश्वास दिखाया कि उनकी बेटी इस हफ्ते तो घर के बाहर नहीं निकलेगी। और क्या कहा अकाशा के माता-पिता ने जानने के लिए इंटरव्यू को पूरा जरूर देखें।

यह भी पढ़े: बिग बॉस 15: Jay, Vishal, Karan और Pratik हुए एक दूसरे के खिलाफ

Latest Posts

ये भी पढ़ें