Adnan Khan and Aditi Sharma sad over Katha Ankahee air off: पिछले साल दिसंबर 2022 में शुरू हुआ टीवी सीरियल ‘कथा अनकही’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा था, इस साल यह सीरियल अपने एक सार पूरे कर लेता। लेकिन उससे पहले अब इस सीरियल को बंद किया जा रहा है। यह सीरियल अब प्रसारित नहीं किया जायेगा। इस सीरियल को जल्द ही एयर-ऑफ किया जायेगा।
न्यूज 18 शोशा की एक रिपोर्ट के अनुसार अब इस सीरियल का प्रसारण बंद किया जायेगा। रिपोर्ट के अनुसार “हां, यह सच है कि सबसे पसंदीदा शो जल्द ही ऑफ-एयर हो रहा है। इसके पीछे का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है। यह निर्माताओं का निर्णय है। वे विचार कर रहे थे कि क्या वे शो को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया।’’इस रिपोर्ट के अनुसार सीरियल के ली़ड एक्टर्स अदनान खान और अदिति शर्मा जाहिर तौर पर इस फैसले से निराश हैं। अदनान और अदिति अगले कुछ दिनों में अपने आखिरी एपिसोड शूट करेंगे और इसके बाद यह शो बंद कर दिया जायेगा। हालांकि, आदिति और अदनान ने अभी तक इस सीरियल के बंद होने पर और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
I always had this wish to See #KaViaan making new memories in Raghuvanshi house & Viaan's room & seeing katha getting loved by her in-laws finally, even wanted to see Teji-Katha bond for that 😫
— Meeshi ❤️ (@MehRabxAviNim) November 11, 2023
But kuch bhi nahi mila 🥲
EXTEND KATHA ANKAHEE#KathaAnkahee
सीरियल के बंद होने की खबर पाकर फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और फैंस ट्विटर पर ट्विट कर-कर सीरियल के मेकर्स को इस सीरियल को और बढ़ाने को कह रहे हैं। एक फैन ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’मेरी हमेशा से यह इच्छा थी कि मैं #KaViaan को रघुवंशी घर और वियान के कमरे में नई यादें बनाते हुए देखूं और कथा को उसके ससुराल वालों से प्यार करते हुए देखूं, यहां तक कि इसके लिए तेजी-कथा बंधन भी देखना चाहती थी लेकिन कुछ भी नहीं मिला। कथा अनकही का विस्तार करें।’’
Just look at them!! This was just mere seconds long and it can put a smile on your face. I can't believe this will soon be over, it shouldn't be. This chemistry won't come again. Put this show on OTT or give it til end of year on TV! #KathaAnkahee #AdSquare
— ᴍ ᴀ ɴ ᴅ ʏ I fan account (@Mandys86) November 11, 2023
EXTEND KATHA ANKAHEE pic.twitter.com/pnsUnwDxGp
इसके अलावा एक और फैन ने यही गुजारिश करते हुए ट्विट किया कि, ‘’बस उन्हें देखो!! यह केवल कुछ सेकंड लंबा था और यह आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि यह जल्द ही ख़त्म हो जाएगा, ऐसा नहीं होना चाहिए। ये केमिस्ट्री दोबारा नहीं आएगी। इस शो को ओटीटी पर रखें या साल के अंत तक टीवी पर आने दें! कथा अनकही का विस्तार करें।’’
ये भी पढ़ें: Imlie के एक्टर Sai Ketan Rao इस बार इस तरह से मनायेंगे अपनी दिवाली, फैंस को दिवाली पर यह सावधानी बरतने को कही