Adnan Khan और Aditi Sharma भी  Katha Ankahee के बंद होने पर हैं दुखी, शो के बंद होने पर बोली यह बात, फैंस बोले शो को बंद मत करो

सोनी टीवी का सीरियल ‘कथा अनकही’ अब बंद होने जा रहा है, इसपर फैंस काफी दुखी हो गए हैं।

Adnan Khan and Aditi Sharma  sad over  Katha Ankahee air off: पिछले साल दिसंबर 2022 में शुरू हुआ टीवी सीरियल ‘कथा अनकही’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा था, इस साल यह सीरियल अपने एक सार पूरे कर लेता। लेकिन उससे पहले अब इस सीरियल को बंद किया जा रहा है। यह सीरियल अब प्रसारित नहीं किया जायेगा। इस सीरियल को जल्द ही एयर-ऑफ किया जायेगा। 

न्यूज 18 शोशा की एक रिपोर्ट के अनुसार अब इस सीरियल का प्रसारण बंद किया जायेगा। रिपोर्ट के अनुसार “हां, यह सच है कि सबसे पसंदीदा शो जल्द ही ऑफ-एयर हो रहा है। इसके पीछे का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है। यह निर्माताओं का निर्णय है। वे विचार कर रहे थे कि क्या वे शो को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया।’’इस रिपोर्ट के अनुसार सीरियल के ली़ड एक्टर्स अदनान खान और अदिति शर्मा जाहिर तौर पर इस फैसले से निराश हैं। अदनान और अदिति अगले कुछ दिनों में अपने आखिरी एपिसोड शूट करेंगे और इसके बाद यह शो बंद कर दिया जायेगा। हालांकि, आदिति और अदनान ने अभी तक इस सीरियल के बंद होने पर और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

सीरियल के बंद होने की खबर पाकर फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और फैंस ट्विटर पर ट्विट कर-कर सीरियल के मेकर्स को इस सीरियल को और बढ़ाने को कह रहे हैं। एक फैन ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’मेरी हमेशा से यह इच्छा थी कि मैं #KaViaan को रघुवंशी घर और वियान के कमरे में नई यादें बनाते हुए देखूं और कथा को उसके ससुराल वालों से प्यार करते हुए देखूं, यहां तक ​​कि इसके लिए तेजी-कथा बंधन भी देखना चाहती थी लेकिन कुछ भी नहीं मिला। कथा अनकही का विस्तार करें।’’

 इसके अलावा एक और फैन ने यही गुजारिश करते हुए ट्विट किया कि, ‘’बस उन्हें देखो!! यह केवल कुछ सेकंड लंबा था और यह आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि यह जल्द ही ख़त्म हो जाएगा, ऐसा नहीं होना चाहिए। ये केमिस्ट्री दोबारा नहीं आएगी। इस शो को ओटीटी पर रखें या साल के अंत तक टीवी पर आने दें! कथा अनकही का विस्तार करें।’’

ये भी पढ़ें: Imlie के एक्टर  Sai Ketan Rao इस बार इस तरह से मनायेंगे अपनी दिवाली, फैंस को दिवाली पर यह सावधानी बरतने को कही 

Latest Posts

ये भी पढ़ें