Katha Ankahee के बंद होने पर Aditi Sharma बोलीं मुझे बुरा लगा कि शो इतनी जल्दी बंद कर दिया गया

‘कथा अनकही’ के बंद होने पर फैंस काफी नाराज है, इसी बीच इस सीरियल की एक्ट्रेस आदिति शर्मा भी इस सीरियल के बंद होने पर भावुक हो गई है।

Aditi Sharma upset on the closure of Katha Ankahee: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस आदिति शर्मा अपने टीवी सीरियल ‘कथा अनकही’ के इतने जल्दी बंद हो जाने पर भावुक हो गई हैं। इस टीवी सीरियल को दिसंबर 2022 में सोनी टीवी पर शुरू किया गया था। लेकिन इस सीरियल को अब एक साल के अंदर ही बंद कर दिया जा रहा है। यह टीवी सीरियल 01 दिसंबर 2023 से प्रसारित होना बंद हो जायेगा। इस सीरियल के बंद होने पर फैंस भी नाखुश हैं। 

इसी बीच आदिति ने भी इस सीरियल के बंद होने पर अपने विचार रखे हैं। आदिति ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि, यह एक अच्छी जर्नी थी और हमें इस सीरियल को लेकर दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला। शो को इतने जल्दी बंद किए जाने पर मैं थोड़ा निराश हुई थी, मुझे लगा कि इस शो को इतनी जल्दी बंद नहीं किया जाना चाहिए था। कथा के किरदार में घुसना मेरे लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। 

आदिति ने यह भी बताया कि इस शो की शूटिंग के दौरान उनके पति सरवर आहूजा ने भी उनकी काफी मदद की। आदिति ने कहा कि, ‘सरवर ने इस शो के साथ एक एक्टर के तौर पर मेरी ग्रोथ की सराहना की है। टीवी शोज की शूटिंग जोकि काफी लंबी, थकाऊ और काफी समय लेने वाली होती है, तो ऐसे में सरवर ने हमारे बेटे की पूरी जिम्मेदारी ली। उन्होंने हमारे बेटे को संभाला ताकि मैं  बिना किसी चिंता के अपने काम पर फोकस कर सकूं। वरना एक मां होने का साथ आप एक टीवी शो को इतनी आसानी से शूट नहीं कर सकते हो।’

अंत में आदिति ने बताा कि वे अब इस शो के बंद हो जाने के बाद कुछ अच्छे किरदारों की तलाश में हैं। लेकिन उससे पहले वे अब एक लंबी छुट्टी पर जानी जाती है। आदिति ने कहा कि वे अब थोड़ा आराम करना चाहती हैं और अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं।  

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की Animal का सबसे भयंकर सॉन्ग Arjan Vailly हुआ आउट, फैंस बोले यह सॉन्ग थियेटर में आग लगा देगा

Latest Posts

ये भी पढ़ें