Adaa Khan Interview: मशहूर टीवी एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) अपने खूबसूरती से टॉप एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। उन्होंने दर्शकों में अपनी अलग जगह बनाई है। अदा खान ने सीरियल नागिन से अपनी अलग छाप दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छोड़ी है।ऐसे में अब एक्ट्रेस की पिंक आउटफिट में स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस इस दौरान बला की खूबसूरत लग रही थी। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने न्यू ईयर प्लान्स और नागिन 6 (Naagin 6) में अपने कमबैक को लेकर खुलासा किया है। देखें वीडियो।