Shah Rukh Khan Pathaan Controversy: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बीते कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। वहीं बीते कई दिनों से इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ रहा है। इस फिल्म के टीजर ने जहां दर्शकों का दिल जीता, वही इसका पहला गाना बेशर्म रंग को लोगों ने नापसंद किया है। इस गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का बोल्ड अंदाज और उनके भगवा कलर की बिकिनी से ऑडियंस खासा नाराज है। ऐसे में इस विवाद के चलते हैं, लोगों ने इसे बॉयकॉट करने तक की मांग कर दी। ऐसे में अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन में इस फिल्म पर कैंची चलाई है।
सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर बात करते हुए कहा है कि,” पठान सीबीएससी के दिशा निर्देशों के अनुसार जांच प्रक्रिया से गुजरे। समिति ने निर्माताओं को फिल्म में गाने सहित सुझाव के बदलाव को लागू करने और थियेटर रिलीज से पहले रिवाइज्ड कॉपी जमा करने के लिए निर्देशित किया है। सीबीएससी हमेशा सही दर्शकों का अच्छा कंटेंट और जो लोग देखना पसंद करने हैं, इसी बीच सही संतुलन खो जाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
शाहरुख खान की फिल्म पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। वही यह फिल्म जनवरी 2023 में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है।