Sachin Pilgaonkar Death News: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके और अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर सचिन पिलगाओंकर (Sachin Pilgaonkar) आज हर किसी के फेवरेट एक्टर्स में से एक है। सचिन पिलगाओंकर अपनी अदाकारी के लिए खूब जाने जाते हैं। लेकिन अब आपको बता दें कि हर किसी के दिलों में बसने वाले एक्टर सचिन पिलगाओंकर के निधन की खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच मच गई खलबली। फैंस लगातार सचिन पिलगाओंकर के निधन पर कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सचिन पिलगाओंकर (Sachin Pilgaonkar) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि आपको बता दें कि यह खबर महज एक अफवाह ही है। सचिन पिलगाओंकर इस वक्त काफी स्वास्थ्य और ठीक है। ऐसे में उनके निधन की खबर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह बस रूमर है।
आप बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सचिन पिलगाओंकर (Sachin Pilgaonkar) को कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा गया है। उनके एक्टिंग के लोग कायल है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सचिन पिलगाओंकर की मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सचिन पिलगाओंकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। साल 1961 मैं आई मराठी फिल्म ‘सुनवाई’ से मराठी इंडस्ट्री में कदम रखा। तो वही 1965 में आई फिल्म ‘डाक घर’ से सचिन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। तो वही साल 2002 में सचिन पिलगाओंकर सीरियल ‘पिकनिक अंताक्षरी’ से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। और आज वह अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में बसते हैं।
यह भी पढ़ें: Nakuul Mehta की बिगड़ी तबीयत, सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में हुए भर्ती