Shah Rukh Khan के आशुतोष राणा पर दिए कमेंट्स पर राणा की वाइफ Renuka Shahane ने दिया रियक्शन

सोशल मीडिया पर अपने लाइव चैट शो के दौरान अभिनेता शाहरूख खान ने आशुतोष राणा की जमकर तारीफ की है। जिसपर राणा की वाइफ ने रियक्ट किया है

Shah Rukh Khan Live Chat Show: फिल्म अभिनेता शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान के रिलीज की पूरा तैयारी हो चुकी है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा परदे पर दस्तक देने जा रही है। जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आती जा रही है। फैन्स के साथ ही सितारों की धड़कने भी बढ़ती जा रही है। इस बीच शाहरूख खान कई दूसरे इवेंट में नजर आ रहे हैं।साथ ही वो अपने फैन्स के साथ आजकल सोशल मीडिया पर बातें भी कर रहे हैं। इस दौरान फैन्स के कई अटपटे सवालों का जवाब भी किंग खान बड़ी ही शालीनता से दे रहे हैं।

Ask SRK नाम के इस लाइव चैट शो के दौरान एक फैन्स ने शाहरूख खान से उनके को-एक्टर आशुतोष राणा से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया,जो उनकी फिल्म पठान में एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फैन्स ने पूछा कि आशुतोष राणा को लेकर आपके ख्यालात क्या हैं। इस पर शाहरूख खान ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया। जो उनके फैन्स के साथ ही साथ आशुतोष राणा की पत्नी रेनुका शहाने को भी पसंद आया है। रेनुका ने शाहरूख के इस जवाब पर रियक्ट भी किया है।

शाहरूख ने आशुतोष राणा के सवाल के जवाब में कहा कि वो एक ज्ञानी और अंतर्यामी हैं। इससे भी ज्यादा वो एक शानदार एक्टर है। शाहरूख खान के इस उत्तर पर आशुतोष राणा तो नहीं लेकिन उनकी पत्नी ने रियक्ट किया है। आशुतोष राणा की पत्नी व एक्ट्रेस रेनुका शहाने ने किंग खान पर कहा कि आप बहुत दयालु, उदार और सच्चे इंसान हैं।रेनुका के इस जवाब की अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

वैसे भी शाहरूख खान की हाजिर जवाबी का कोई शानी नहीं है। वो मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब बहुत ही आसानी से दे देते हैं। वैसे अगर उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो पठान के अलावा जवान और डंकी जैसी फिल्मों को लेकर एसआरके बिजी हैं।

ये भी पढ़े: Pathaan रिलीज से पहले SRK और John Abraham में टेंशन की खबर, अभिनेता ने दी अब सफाई

Latest Posts

ये भी पढ़ें