Rajesh Khanna फिल्म Kalicharan के लिए प्रोड्यूसर की पहली पसंद थे

ये तो हम सभी जानते हैं कि अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म कालीचरण की सफलता के बाद हिंदी सिनेमा में अपने आपको स्थापित किया था। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे

Rajesh Khanna Unknown Facts: जैसा कि हम सब जानते हैं कि राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उस जमाने में फिल्म मेकर्स राजेश खन्ना के लिए फिल्में बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते थे। लेकिन सभी के साथ काम करना संभव नहीं होता। राजेश खन्ना औऱ दूसरे सितारों के साथ ऐसा कई बार हुआ है। जिस किस्से का जिक्र मैं यहा आपसे करना चाहता हूं वो जुड़ा हुआ है हिंदी सिनेमा में शॉटगन के नाम से मशहूर अदाकार शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म से। शत्रुघ्न सिन्हा की इमेज हिंदी सिनेमा के रौबदार कलाकारों में थी। आलम ये था कि सिनेमा परदे पर शत्रुघ्न सिन्हा चाहे हीरो के रूप में आए या विलेन के। सिनेमा परदे पर ताली जरूर बजती थी।

वैसे शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फिल्मी करियर का आगाज़ 1969 में रिलीज हुई फिल्म साजन में एक छोटे से रोल से किया था। साजन फिल्म के बाद शॉटगन को फिल्मों में छोटे मोटे रोल मिलते रहे। यहां कि वो उन्होने कई फिल्मों में बतौर विलेन भी काम किया। बावजूद इसके शत्रुघ्न सिन्हा ने हार नहीं मानी और आखिरकार वो समय भी आ गया जब इस अदाकार का सितारा चमकने वाला था। वो साल था 1976। इस साल शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म कालीचरण रिलीज हुई।

सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। सुभाष घई शत्रुघ्न सिन्हा और फिल्म की हीरोइन रीना रॉय सभी की यह पहली कामयाब फिल्म साबित हुई। इसके बाद किसी के पीछे मुड़कर नहीं देखा।लेकिन इस फिल्म के प्रोड्यूसर शत्रुघ्न सिन्हा को इस फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहते थे।

जानकारी के मुताबिक जब सुभाष घई कालीचरण फिल्म की कहानी को लेकर प्रोड्यूसर एनएन सिप्पी के पास गए, तो पहले सिप्पी साहब राजी नहीं हुए। कुछ दिनों के बाद उन्होने सुभाष घई को बताया कि वो फिल्म प्रोड्यूसर करने को तैयार हैं लेकिन फिल्म कालीचरण के लीड हीरो राजेश खन्ना होंगे। इसके लिए जब राजेश खन्ना से बात की गई तो साल 1976 व 1977 में वो इतना बिजी थे कि उनके पास एनएन सिप्पी के लिए कोई डेट्स नहीं मिल पाई।

राजेश खन्ना की डेट्स न मिलने से निराश एनएन सिप्पी ने फिर सुभाष घई से कहा जाओ शत्रुघ्न सिन्हा को लीड में लेकर फिल्म कालीचरण का तुम निर्देशन करो मैं फिल्म प्रोड्यूस करने को तैयार हूं। तो इस तरह फिर शॉटगन को लेकर फिल्म शूट की गई और रिलीज होने के बाद का इतिहास आप सभी को पता है।

ये भी पढे: बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा Shah Rukh Khan की Pathaan का ट्रेलर, दुबई में मनाया जाएगा जश्न

ताज़ा ख़बरें