‘वडा पाव गर्ल’ का नाम तो आपने सुना ही होगा जो सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेडिंग में रहती है। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर इतने वायरल होते हैं कि लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं। कई वीडियो तो इनके ऐसे आए हैं जिन्होंने इन्हें मुसीबत में डाल दिया है, हालांकि उनकी लाइमलाइट कम नहीं हुई। अब खबर आई है कि वडा पाव गर्ल ओटीटी प्लेटफॉर्म के मशहूर शो ‘बिग बॉस-3’ में भी दस्तक देने वाली है। तो चलिए जानते हैं ‘वडा पाव गर्ल’ कौन है और आखिर उनके करियर की शुरुआत कैसे हुई?
अनिल कपूर कर रहे होस्ट
जैसा कि बिग बॉस ओटीटी एक कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो है। इस शो को इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा शो में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आने वाले लोगों की लिस्ट के बारे में जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। इसी बीच वडा पाव गर्ल का नाम सामने आया है और कंफर्म हो गया है कि वह बिग बॉस-3 में दस्तक देने वाली है। बता दे वडा पाव गर्ल के नाम से मशहूर इस लड़की का नाम चंद्रिका दीक्षित है। चंद्रिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है।
कौन हैं चंद्रिका दीक्षित?
रिपोर्ट की माने तो पहले चंद्रिका दीक्षित हल्दीराम में काम किया करती थी, वहीं उनके पति रैपीडो में काम करते थे लेकिन जब उनके पति की नौकरी में कम सैलरी मिलने लगी तो चंद्रिका ने हल्दीराम कंपनी की नौकरी छोड़ दी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सैनिक विहार में वडा पाव की रेहडी लगाई। चंद्रिका उस दौरान सुर्खियों में आ गई जब एक फूड ब्लॉगर ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि चंद्रिका रातों-रात चर्चा में आ गई और उनकी रेहडी पर लोगों की लाइन लग गई।
विवादों में भी आया नाम
चंद्रिका का नाम उन दिनों भी काफी सुर्खियों में आया जब उनका झगड़ा नगर निगम अधिकारी के साथ हुआ। चंद्रिका ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि, “35 हजार की फीस का भुगतान करने के बावजूद और भी पैसे मांगे जा रहे हैं।” इसके अलावा चंद्रिका दीक्षित का अन्य स्ट्रीट वेंडर्स के साथ टकराव देखने को मिला। इसी बीच चंद्रिका को बिग बॉस ओटीटी की तरफ से बुलावा आया और उन्होंने इसके लिए हां कर दी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर चंद्रिका बिग बॉस में कितना कमाल कर पाती है? बता दे चंद्रिका के अलावा बिग बॉस ओटीटी- 3 के लिए सोना मकबूल, सनम खान, निखिल मेहता, विशाल पांडे जैसे लोगों का नाम सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड-साउथ की फिल्में देख-देखकर ऊब गया मन, तो आज ही OTT पर देख डालिए ये शानदार भोजपुरी फ़िल्में!