‘Kalki 2898 AD’ की तरह ही है ये 5 फिल्म, अंत तक समां बांधे रखेगी इनकी कहानी, आज ही OTT पर देख डालिए

'ब्लेड रनर 2049 एक ऐसी फिल्म है जिसमें 2049 की भविष्य की कल्पना दिखाई गई है। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी।

मशहूर अभिनेता प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के दिन से ही फिल्म जोरदार कमाई कर है और अब तक कई रिकोर्ड ध्वस्त भी कर चुकी है, यह सिलसिला अभी भी जारी है। फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि ‘कल्कि’ कोई पहली फिल्म नहीं है जो साइंस फिक्शन पर बनी है। इससे पहले भी ऐसी कई फिल्में आकर जा चुकी है जो ठीक इस तरह कहानियां लेकर आई थी। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में जो कल्कि से पहले आई। अब आप इन्हे OTT पर देख सकते हैं।

कार्बन: ए स्टोरी ऑफ टुमारो
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म ‘कार्बन’ के बारे में। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जैकी भगनानी और प्राची देसाई ने काम किया था। बता दे यह फिल्म 2067 के भविष्य की कल्पना के ऊपर बनाई गई है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

वी फॉर वेंडेट्टा
दूसरे नंबर पर है फिल्म ‘वी फॉर वेंडेट्टा।’ यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी जो ब्रिटेन के भविष्य पर दिखाई गई थी। बता दे इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यह एक बेहतरीन डिस्टोपियन फिल्मों में से एक है जो आपका भरपूर मनोरंजन करने वाली है।

ब्लेड रनर
तीसरे नंबर पर है फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ यह भी एक ऐसी फिल्म है जिसमें 2049 की भविष्य की कल्पना दिखाई गई है। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी जिसकी कहानी को खूब पसंद किया गया था। यदि आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स दोनों ही जगह मिल जाएगी।

द मेट्रिक्स
इसके बाद आती है फिल्म ‘द मेट्रिक्स’। यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे अनजाने में एक इंसान मैट्रिक्स में फंस जाता है। सीरीज का लुफ्त उठाने के लिए आप इसे घर बैठे ही नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, बता दे इस सीरीज में कीनू रीव्स, कैरी एन्नी मॉस जैसे सितारों ने काम किया था।

मातृभूमि: ए नेशन विदाउट वुमन
ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि, कन्या भ्रूण हत्या की प्रथा के कारण गांव में कोई महिला नहीं बच पाती है। बता दें फिल्म में जानी-मानी एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी और सुशांत सिंह ने अहम किरदार निभाया। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: OTT: इस वीकेंड मिलेगा दोगुना मजा, ‘रौतू का राज’ से ‘शर्मा जी की बेटी’ तक करेगी आपका मनोरंजन!

ताज़ा ख़बरें