अप्रैल 2023 में JUBILEE के साथ रिलीज हो रही है यें बेहतरीन वेब-सीरीज

अप्रैल 2023 का महीना ओटीटी फैंस को लिए काफी मजेदार साबित होने वाला हैं, क्योंकि इस महीने कुछ लीग से हटकर वेब-सीरीज और वेब-शोज आ रहे हैं।

JUBILEE: वेब-सीरीज को पसंद करने वालों के लिए अप्रैल 2023 का महीना काफी शानदार होने वाला है। इस महीने अमेजन प्राइव वीडियो, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसे कई प्लेटफॉर्म्स पर कुछ बेहतरीन वेब-सीरीज रिलीज हो रही हैं। लेकिन हमने आप के लिए कुछ बेहतरीन वेब-सीरीज की लिस्ट बनाई है जो आप इस महीने में देख सकते हो।

अप्रैल 2023 में रिलीज होने वाली कुछ बेहतरीन वेब-सीरीज

1.जुबली: विक्रमादित्य मोतवानी द्वारा निर्देशित इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। ट्रेलर काफी शानदार था। इस सीरीज में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी मुख्य किरदार में हैं। उनके अलावा इस सीरीज में अपारशक्ति खुराना, नंदीश संधू , अदिति राव हैदरी, राम कपूर वामिका गब्बी, और सिद्धांत गुप्ता जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता अहम भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 07 अप्रैल 2023 को स्ट्रीम होगी।

2.ब्योमकेश ओ पिंजरापोल: यह बंगाली भाषा की वेब-सीरीज फैंस के बीच काफी प्रचलित रही है। इस वेब-सीरीज को हिंदी बेल्ट में भी काफी देखा गया है। इस सीरीज का अब आंठवां सीजन 07 अप्रैल 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म होइचोई पर स्ट्रीम होगा। इस सीरीज में ब्योमकेश बख्शी का मुख्य किरदार अनिर्बान भट्टाचार्य द्वारा ही निभाया जायेगा।

3.इंडियन मैचमेकिंग का सीजन 3: नेटफ्लिक्स का रियलिटी टीवी शो इंडियन मैचमेकिंग का तीसरा सीजन अब जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है। यह शो नेटफ्लिक्स पर 21 अप्रैल 2023 को रिलीज किया जायेगा। इस शो की होस्ट सीमा तपारिया एक बार फिर से वापसी करती आयेंगी। वे इस शो में लोगों की जोड़िया बनाती हुई नजर आयेंगी। वे एक बार फिर से लोगों को उनके सच्चे प्यार से मिलवाती हुई नजर आयेंगी।

4.इन रियल लव: यह एक नया डेडिंग शो हैं जिसको नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जायेगा। इस शो को रणविजय सिंह और गौहर खान द्वारा होस्ट किया जायेगा। इस शो को भी एमटीवी के लव स्कूल और स्प्लिट्सविला की तर्ज पर बनाया गया है। इस वेब-शो में भी कपल एक दूसरे को डेट करते हुए नजर आयेंगे। यह शो कल से 06 अप्रैल 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan और Arjun Kapoor लकी हैं, जो इतनी फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी टिके हुए हैं: Zayed Khan

Latest Posts

ये भी पढ़ें