सिनेमाघरों में चूके तो OTT पर इस दिन देखें ‘श्रीकांत’, दिल जीत लेगी Rajkumar Rao की एक्टिंग!

इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में भी नजर आएंगे। वह इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई देंगी।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता राजकुमार राव अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। जब भी राजकुमार राव किसी फिल्म या सीरीज में काम करते हैं तो उसमें अपनी जान लगा देते हैं। साथ ही वह दर्शकों के बीच अपनी एक अमिट छाप छोड़ते हैं। अब इन दिनों उनकी फिल्म ‘श्रीकांत’ भी काफी सुर्खियों में है। सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक देने वाली है। तो चलिए जानते हैं यह फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी?

कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, फिल्म ‘श्रीकांत’ की कहानी कुछ ऐसी है कि आपको अंत तक बांधे रखेगी। वहीं अभिनेता राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग ने तो हर किसी का दिल छू लिया। रिपोर्ट की माने तो अब नेटफ्लिक्स ने श्रीकांत के लिए ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। वैसे तो अभी तक नेटफ्लिक्स ने इसकी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं की है लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म जून या जुलाई की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। राजकुमार की यह फिल्म एक दृष्टि बाधित उद्योगपति और बोलेंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है।

राजकुमार राव ने इस बायोपिक को बहुत ही खूबसूरत तरीके से पर्दे पर उतारा है और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। वही एक्ट्रेस ज्योतिका ने श्रीकांत की टीचर की भूमिका अदा की और उन्होंने भी एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नया मुकाम हासिल किया। श्रीकांत 10 मई को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया।

कितनी हुई फिल्म की कमाई?
वही बात की जाए इस फिल्म की कमाई के बारे में तो इसने सिनेमाघरों में 39 करोड़ की कमाई की जबकि इसका बजट 40 करोड़ है। अब ऐसे में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है तो यहां पर भी अच्छी खासी कमाई कर सकती है। बता दे इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी नजर आएंगे। वह इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई देंगी। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है और इसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: TV, OTT और फिल्मों में TOP, लेकिन प्यार में मिला धोखा, दर्दनाक रही ‘बेपनाह’ एक्ट्रेस की निजी जिंदगी!

Latest Posts

ये भी पढ़ें