Sooraj Pancholi ने कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स किए साइन, बोले मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जो मेरी मां और बहन न देख सके

बॉलीवुड के एक्टर सूरज पंचोली ने बताया है कि वे फिल्मों में ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहते हैं, जो उनकी मां और बहन को असहज महसूस कराए।

Sooraj Pancholi Said He  Won’t Do Role That Makes His Mother And Sister Uncomfortable: बॉलीवुड के एक्टर सूरज पंचोली को अप्रैल 2023 में सीबीआई की विशेष अदालत ने पंचोली को जिया खान के चले लंबे दस साल के सुसाइड केस में  बरी कर दिया था। इस केस में बरी होने के बाद अब अभिनेता एक बार फिर से अपने करियर की शुरूआत सही ढंग से करना चाहते हैं। सूरज जिन्होंने साल 2015 में फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद सूरज ने एक दो  फिल्में और की, लेकिन वो भी बॉक्स ऑफिस नहीं चली। सूरज के फिल्मों के फ्लॉप होने के अलावा उनपर जिया खान के सुसाइड केस का भी बोझ लदा हुआ था, जिसने उनके करियर को काफी प्रभावित किया। हालांकि,अब सूरज ओटीटी में अपन हाथ आजमा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म ‘हवा सिंह’ की शूटिंग भी कर रहे है। 

सूरज ने कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स साइन कर लिए हैं। इसी बीच सूरज ने कहा है कि वो स्क्रीन पर ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहते हैं, जो उनकी मां और बहन को असहज बनाए। सूरज ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि, “मेरी एक बहन और एक माँ है जो मेरे प्रोजेक्ट्स  देखती हैं, जो मेरे कंटेंट को देखती हैं। मैं ऐसा कुछ नहीं कर सकता या किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकता जो उन्हें अजीब स्थिति में डाल दे या उन्हें असहज महसूस कराए। मैं लाइन क्रॉस नहीं करना चाहता हूं।’’

सूरज ने ओटीटी में काम करने के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘मैं उन लोगों में से नहीं हूं जिन्हें पेड़ों के आसपास नाचना पसंद है। मैं रियलस्टिक सिनेमा  में अधिक रुचि रखता हूं और ओटीटी इसकी पेशकश करता है। इसके अलावा, आजकल लोग ऐसा कंटेंट  देखना पसंद करते हैं जो उन्हें प्रेरित करती है और उन्हें दुनिया की वास्तविकता से रूबरू कराता हो।”

सूरज के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। सूरज अब कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स और फिल्म ‘हवा सिंह’ में नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें: Mukesh Khanna एक्टर Junior Mehmood के निधन से हुए दुखी, बोले मुझे शिकायत है कि…

ताज़ा ख़बरें