अगर आपकी बेटी OTT पर गंदा कंटेंट देखेगी तो क्या आपको अच्छा लगेगा: Salman Khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती अश्लीलता और गाली-गलौज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Salman Khan on OTT content: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जोकि अपनी फिल्मों के क्लीन और पारिवारिक कंटेंट किए लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ी अश्लीलता, गाली-गलौज और एग्रेसिव कंटेंट को लेकर बढ़ा बयान दिया है। सलमान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती अश्लीलता के परिणामों को लेकर बड़ी बात बोली है।

हाल में सलमान खान ने फिल्मफेयर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। सलमान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप होनी चाहिए, क्योंकि ओटीटी पर अच्छा कंटेंट नहीं प्रोड्यूस हो रहा है। अभी कुछ रेग्यूलेशन हुए हैं तो कंटेंट में कुछ नकेल कसी गई है। लेकिन जब सेंसरशिप नहीं तभी इसी ओटीटी कंटेंट में अश्लीलता, गाली-गलौज और हिंसा काफी बढ़ी थी।’’

इसी पर आगे बातचीत करते हुए सलमान ने कहा कि, ‘’जितना क्लीन होगा कटेंट, उतना अच्छा होगा। अब सबकुछ फोन पे आ गया है। अब 15-16 साल का बच्चे भी कंटेंट को देख सकते हैं। आपको अच्छा लगेगा आपकी छोटी से बेटी ये सब पढ़ने के बहाने देखे। मुझे लगता है कि ओटीटी के कंटेंट पर नकेल कसी जानी चाहिए। जितना क्लीन कंटेंट, उतना अच्छा होगा, उतना उसकी व्यूरशिप ज्यादा होगी।’’

सलमान ने ओटीटी पर गंदा कंटेंट करने वाले एक्टर्स पर भी तंज कसते हुए कहा कि, ‘’आपने सब कुछ कर लिया…एक्सपोज कर लिया, किस कर लिया और आप अपने बिल्डिंग में घुस रहे हैं और आपका वॉचमैन आपका कंटेंट देख रहा है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि सुरक्षा कारणों से वो अच्छा है, हमें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान में रहते हैं, थोड़ा बहुत ठीक है लेकिन इतना ज्यादा बीच में हो गया था। हम भारत में रहते है और तो ओटीटी का कंटेंट भी हमारी सभ्यता के हिसाब से होना चाहिए।’’

वैसे सलमान खान की बात तो बिल्कुल ठीक है, अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को देखें तो वहां पर काफी अश्लीलत है। रेग्लुलेशन के बावजूद भी ओटीटी के कंटेंट अभी तक अश्लीलता कम नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: Pakhi Hegde का बड़ा खुलासा, इस वजह से कर दिया था Anupamaa के ऑफर को रिजेक्ट

ताज़ा ख़बरें