Rishab Shetty ने Kannada Films को OTT पर अच्छी जगह न देने पर जताई नाराजगी 

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ फिल्मों को सही से मौका न देने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लताड़ा है।

Rishab Shetty Expressed Displeasure Over Kannada Films Not Getting Chance On OTT:  कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी जिन्होंने पिछले साल कन्नड़ इंडस्ट्री को कांतारा जैसी सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म दी थी। उनकी इस फिल्म ने पैन इंडिया लेवल पर काफी अच्छी कमाई की थी। इसी बीच ऋषभ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से नाराजगी जताई है। ऋषभ का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स कन्नड़ फिल्मों के साथ भेद भाव करते हैं और उन्हें ओटीटी पर अच्छे मौके नहीं देते हैं। 

ऋषभ ने यह बात हाल ही में गोवा में आयोजित 54वें भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बोली है। ऋषभ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि, ‘’महामारी के बाद और ओटीटी प्लेटफार्मों के कारण, मार्केट में गिरावट आ गई । ओटीटी प्लेटफॉर्म कन्नड़ फिल्मों को स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं क्योंकि एक कमर्शियल कन्नड़ फिल्म  से उल्टा असर हुआ है। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म कह रहे हैं कि वे कन्नड़ फिल्मों के लिए खुले नहीं हैं। यह वाकई बहुत बुरा है। सिर्फ एक फिल्म के कारण आप यह नहीं कह सकते कि फिल्म के लिए मार्केट नहीं है या ग्राहक नहीं हैं।’’

ओटीटी पर और विचार रखते हुए ऋषभ ने काह कि, ‘’ओटीटी प्लेटफॉर्म्स  कह रहे हैं कि उन्हें कन्नड़ फिल्मों को स्वीकार करने में समय लगेगा। हम उनके दरवाजे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। यदि ओटीटी प्लेटफॉर्म दरवाजे नहीं खोलते हैं, तो ये आखिरी फिल्में होंगी जो उन्होंने किसी फेस्टिवल सर्किट के लिए की हैं।’’

इसके अलावा ऋषभ ने फिल्म कंतारा के प्रीक्वल कांतारा: पार्ट 1 पर भी अपने विचार साझा किए हैं। ऋषभ ने आगामी कांतारा: पार्ट 1 के बारे में बातचतीत करते हुए कहा कि, ‘’लेकिन कंतारा: अध्याय 1 के लिए, मैं बात नहीं करना चाहता, लोगों को इसके बारे में बात करनी चाहिए। हमारा ध्यान काम पर होना चाहिए। अब हम कंतारा: चैप्टर 1 को बना  रहे हैं। हमने इसका एक पोस्टर जारी किया और हमें इसके लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म हमारी विश्वास प्रणाली पर आधारित है। मेरा परिवार इस रिवाज को  करता है और हम इसमें विश्वास करते हैं। मैंने लोगों को मंच पर रिवाज का मजाक उड़ाते देखा है। उससे समाज आहत होता है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे समुदाय को ठेस न पहुंचाएं।’’

ये भी पढ़ें: Mrunal Thakur को इस फिल्म के बाद अहसास हुआ कि अतीत में जो बुरी चीजें उनके साथ हुई, वो सही नहीं थी

ताज़ा ख़बरें