बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म मार्च में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा रही है। तो चलिए जानते हैं फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ कौन से प्लेटफार्म और कब रिलीज होने वाली है?
कब ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, फिल्म ‘वीर सावरकर’ 25 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का रोल अदा किया था जबकि मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने उनकी पत्नी यमुना भाई का रोल अदा किया। फिल्म में रणदीप की एक्टिंग बहुत ही जबरदस्त थी। उन्होंने ही इस फिल्म को निर्देशित भी किया है। अब खबर सामने आई है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। खुद रणदीप हुड्डा ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “अखंड भारत था उनका सपना, हिंदुत्व थी जिनकी बुनियद। देखें स्वतंत्र वीर सावरकर की अनकही कहानी। भारत के सबसे खतरनाक स्वतंत्रता सेनानी। उनके 141वें बर्थडे यानी 28 मई को सिर्फ जी5 पर।”
बता दें, इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने काफी मेहनत की है। इसके रोल के लिए उन्होंने अपने शरीर को हड्डियों का ढांचा तक बना डाला। उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए वो सब कुछ किया जो उन्हें करना चाहिए था लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।
इसी दिन रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज
कहा जा सकता है कि रणदीप हुड्डा ने जिस तरह इस फिल्म के लिए मेहनत की है वो काबिले तारीफ है लेकिन सिनेमाघरों में इसे कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। खैर उम्मीद है कि अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। बता दे इसी दिन को 28 मई को पंचायत 3 भी रिलीज होने वाली है जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि पंचायत 3 बाजी मरती है या फिर रणदीप हुड्डा की फिल्म वीर सावरकर दर्शकों का दिल जीत पाती है?
ये भी पढ़ें: ‘फिल्म के बदले प्रोड्यूसर संग रात गुजारनी होगी..’ जब Ankita Lokhande के सामने मेकर्स ने रखी ऐसी शर्त!