Prime Video के Jubilee में दिखेगी भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की कहानी, रिलीज हुआ टीजर

प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज जुबली का टीजर रिलीज कर दिया है। इस सीरीज को दो भागों में दिखाया जाएगा। पहला भाग 7 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा और दूसरा भाग 14 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा

Jubilee Teaser Out: अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपनी नई वेब सीरीज ‘जुबली’ (Jubilee) की घोषणा कर दी है। 10 एपिसोड की सीरीज को दो भागो में दिखाया जाएगा। इसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। जबकि इसे सौमिक सेन प्रोड्यूस किया है। अतुल सरभवाल ने पटकथा और संवाद किया है। इसका निर्णाम एंडोलन फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है। जुबली मूल रूप से भारतीय सिनेमा के शैशव काल को दिखाती है।

जुबली में प्रोसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर लीड रोल में नजर आने वाले है। सभी सितारें रेट्रो अवार में नजर आने वाले है। बता दें की हाल ही में अदिति राव हैदरी की वेब सीरीज ‘ताज:डिवाइडेड बाय ब्लड’ का पहला सीजन रिलीज हुआ है। इस सीरीज में अदिति राव ने अनारकली का दमदार किरदार निभाया। प्राइम वीडियो आज अपनी वेब सीरीज जुबली का टीजर रिलीज किया है।

प्राइम वीडियो की जुबली को दो भागों में दिखाया जाएगा। सीरीज में कुल 10 एपिसोड है। पहले भाग को 7 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा। जबकि इसका दूसरा भाग एपिसोड 14 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा। जुबली के टीजर में स्टारकास्ट का इंट्रो दिखाया गया है। इसी के बताया है कि सीरीज को प्राइम वीडियो पर 7 अप्रैल से स्ट्रीम किया जाएगा। प्राइम वीडियो ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि, ‘नवोदित आकांक्षाओं और ग्लैमरस स्टारडम के बीच सब कुछ के बारे में भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की कहानी!’ टीजर के साथ मेकर्स सीरीज का पोस्टर भी शेयर किया है।

जुबली के बारे में विक्रमादित्य ने कहा है कि इस सीरीज के कॉन्सेप्ट और इसके सफर को लेकर जब से मैं फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करता था, तभी से ये लव स्टोरी मेरे दिमाग में थी। उस समय कोई सेट फ्रेम नहीं था, लेकिन यह तय था कि मुझे ऐसी कहानी बनानी है। जुबली एक बेहतरीन कहानी है। जो हर इंसान के बारे में कुछ कहती है। कहानी जिस दौर में सेट की गई है, उसके अनुरूप रहने की पूरी कोशिश की गई है। सीरीज का संगीत दर्शकों को 1940 और 1950 के दशक की यादों की गलियों में ले जाएगा।

ये भी पढ़े : Amazon Prime Video ने Akshay kumar की OMG 2 को खरीदने से किया मना, अब इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है फिल्म 

Latest Posts

ये भी पढ़ें