IPL खत्म होते ही OTT पर एंटरटेनमेंट की भरमार, ‘पंचायत’ से ‘डेढ़ बीघा जमीन’ तक रिलीज होगी ये सीरीज-फिल्म!

रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। फिल्म मशहूर राजनीतिक विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है।

पिछले कुछ दिनों से IPL 2024 लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा था। ऐसे में फैंस घर बैठे ही इसका आनंद उठा रहे थे। हालांकि रविवार को आईपीएल का 17वां सीजन खत्म हो गया और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसकी ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में सवाल ये उठता है कि, आईपीएल खत्म होने के बाद आखिर क्या देखे? इस सवाल का जवाब हमारे पास है क्योंकि ओटीटी की दुनिया में मनोरंजन का मेला लगा हुआ है। ऐसे में आप इस भीषण गर्मी में घर बैठे ही मनोरंजन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ओटीटी पर रिलीज होने वाली बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्म के बारे में…

पंचायत-3
दर्शक काफी लंबे समय से वेब सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में 28 मई को यह सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज में नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन राय जैसे बड़े-बड़े कलाकार नजर आएंगे। बता दे यह वेब सीरीज कॉमेडी से भरपूर है जिसका आनंद आप घर बैठे ही उठा सकते हैं।

डेढ़ बीघा जमीन
इसके बाद लिस्ट में है ‘डेढ़ बीघा जमीन’। यह भी एक ऐसी सीरीज है जो मिडिल क्लास आदमी की इर्द-गिर्द घूमती है। बता दे इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी और खुशहाली कुमार मुख्य किरदार में है। यह फिल्म 31 में को जिओ सिनेमा पर रिलीज होने वाली है आप इसका आनंद अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं।

वीर सावरकर
तीसरे नंबर पर पेश है मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’। फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। फिल्म मशहूर राजनीतिक विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है जिन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है। यह फिल्म 28 मई को जी5 पर रिलीज होने वाली है।

द फर्स्ट ओमेन
इसके अलावा ‘द फर्स्ट ओमेन’ भी एक अपकमिंग वेब सीरीज है जो एक अमेरिकी महिला के इर्द गिर्द घूमती है। यह वेब सीरीज 30 में को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है जिसे देखने के बाद अपने इस वीक को और भी रोमांचक बना सकते हैं।

इलीगल-3
इसके बाद अंत में बात करते हैं ‘इलीगल-3’ के बारे में। बता दे इलीगल के पहले दो आए सीजन बहुत हिट हुए थे। अब इसका तीसरा सीजन लाया गया। बता दे इसका तीसरा सीजन 29 मई 2024 को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाला है। इसमें नेहा शर्मा और अक्षय ओबेरॉय मुख्य किरदार में होंगे।

ये भी पढ़ें: OTT पर स्ट्रीम हुई अजय देवगन की ‘मैदान’, लेकिन देखने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त, जानिए कहां देख सकते हैं फिल्म?

Latest Posts

ये भी पढ़ें