इस दिन OTT पर दस्तक देगी अजय देवगन की Maidaan, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?

अजय देवगन की यह फिल्म मशहूर क्रांतिकारी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ पर आधारित है। उन्होंने 1952 से लेकर 1962 तक भारतीय फुटबॉल में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया था। ऐसे में कई लोग फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी एक्साइटेड थे। बता दे अजय की यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक फिल्म है जिसने अप्रैल में सिनेमाघर में दस्तक दी थी लेकिन अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं आखिर इस फिल्मों को आप कब और कहां घर बैठे ही देख सकते हैं?

इस फिल्म के साथ रिलीज हुई थी फिल्म
दरअसल, अजय देवगन की यह फिल्म टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ के साथ ही रिलीज हुई थी। ऐसे में इस फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर देखने को मिला था। हालांकि क्रिटिक्स और दर्शकों ने मैदान को काफी पॉजिटिव रिव्यू दिया। इस फिल्म में अजय देवगन की काफी तारीफ की गई तो वही फिल्म की कहानी को भी खूब पसंद किया गया। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इसे थिएटर में देखने से चूक गए हैं तो वह अब अपने घर बैठे ही इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो मैदान की डिजिटल राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं।

इससे जुड़ी एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें यह लिखा गया है कि, अजय देवगन की फिल्म मैदान अगले महीने यानी की 7 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। वैसे तो मैदान की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि अमेजन प्राइम वीडियो पर यह 7 जून को रिलीज हो जाएगी।

सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में अजय
बता दे अजय देवगन की यह फिल्म मशहूर क्रांतिकारी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ पर आधारित है। उन्होंने 1952 से लेकर 1962 तक भारतीय फुटबॉल में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। अजय ने उन्हीं का मुख्य किरदार निभाया है। बता दे फिल्म में अजय देवगन के अलावा गजराज राव, नितांशी गोयल, प्रियामणि, रुद्रनिल घोष जैसे कलाकारों ने भी काम किया।

ये भी पढ़ें: सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर दस्तक देगी ‘वीर सावरकर’, जानें कब स्ट्रीम होगी Randeep Hooda की ये फिल्म

Latest Posts

ये भी पढ़ें