Shehzada इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, फैंस ने Kartik Aaryan की चोक ले ली

बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की फ्लॉप फिल्म 'शहजादा' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं।

Kartik Aaryan Shehzada: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर उनके फैंस काफी दिनों से इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते थे। तो इसी बीच फैंस के लिए खुशखबरी है कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को कुछ फैंस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख भी लिया है। इस फिल्म को देखने बाद फैंस ने अपने-अपने रिव्यू भी साझा किए हैं।

एक फैन ने इस फिल्म का रिव्यू करते हुए ट्विट किया कि, “नेटफ्लिक्स पर अभी ‘शहजादा’ देखी। मुझे कहना होगा, भले ही फिल्म ‘अला वैकुंठपूर्मुलु’ से प्रेरणा लेती है, निर्देशक रोहित धवन पूरी कास्ट और क्रू द्वारा अच्छी कॉमेडी और शानदार प्रदर्शन के साथ इसे अपने दम पर खड़ा करने में कामयाब रहे हैं।’’ 

एक दूसरे फैन ने इस फिल्म को खराब बताते हुए लिखा कि, ‘’मैंने #शहजादा को देखने की कोशिश की लेकिन 4 घंटे तक देखने के बाद इसे पूरा नहीं कर सका, मुझे #कार्तिकारायण का फैन होने के बाद भी यह फिल्म पसंद नहीं आई। यह बहुत ही हार्टब्रेकिंग है। फिल्म का निर्देशन, एडिटिंग काफी औसत है। लेकिन मुझे पता है कि आप एक बेहतरीन फिल्म से वापसी करने वाले हो। शहजादा के लिए मेरी तरफ 1.5 की रेटिंग।सॉरी।’’

वहीं एक दूसरे फैन भी इस फिल्म को खराब बताते हुए लिखा कि, ‘’#शहजादा #alavaikunthapurramuloo का अपमान है। कार्तिक आर्यन हसमुख चेहरा अल्लू अर्जुन के स्वैग के सामने बिल्कुल खराब लग रहा है। वह बस अभिनय नहीं कर सकता। और बोर्डरूम वाला सीन कहाँ है? बॉलीवुड की ओर से एक और खराब रीमेक फिल्म।’’

इसके अलावा एक और फैन ने इस फिल्म को बेकार बताते हुए लिखा कि, #शहजादा को देखें @NetflixIndia यह जानने के लिए कि बॉलीवुड को अच्छी तरह से बनी दक्षिण भारतीय हिट फिल्मों का बेकार रीमेक का निर्माण क्यों बंद कर देना चाहिए। एक पूरी क्रिंज फिल्म है।@TheAaryanKartik इस समय बॉलीवुड में शायद सबसे ओवररेटेड अभिनेता हैं। उनका थर्ड क्लास (ओवर) अभिनय देखना लगभग दर्दनाक है।’’

ये भी पढ़ें: Amol Palekar ने बताया कि क्यों South Cinema हमेशा Bollywood से अच्छा रहा है?

ताज़ा ख़बरें