Amol Palekar ने बताया कि क्यों South Cinema हमेशा Bollywood से अच्छा रहा है?

बॉलीवुड के 70 के दशक सुपरस्टार रहे अमोल पालेकर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि साउथ सिनेमा बॉलीवुड से हमेशा क्यों बेहतर रहा है।

Amol Palekar South Cinema Bollywood: बॉलीवुड के 70 के दशक में छोटे बजट और बेहतरीन फिल्मों के सुपरस्टार रहे अमोल पालेकर जोक इन दिनों अपनी वेब-सीरीज फर्जी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच अभिनेता ने साउथ सिनेमा को बॉलीवुड से बेहतर बता दिया है। अमोल ने बताया है कि क्यों साउथ सिनेमा हमेशा बॉलीवुड से आगे और अच्छा रहा है। 

अमोल ने हाल ही में राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, साउथ का सिनेमा हमेशा से ही बेहतर रहा है। उनके बेहतर कारण हैं अनुशासन और नम्रता। साउथ में सभी डायरेक्टर्स और निर्देशक हमेशा अपने समय के काफी पक्के हुआ करते थे। मैंने भी साउथ में कुछ फिल्में की हैं, तो मुझे पता है कि वे लोग कैसे काम करते हैं। साउथ में स्पॉट से लेकर एक्टर तक सभी अनुशासन में काम करते हैं। साउथ के सारे एक्टर्स फिल्म सेट पर टाइम से ही आ जाया करते थे।

इसी पर आगे बातचीत करते हुए अमोल ने कहा कि, हमारे टाइम में बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और मैं हमेशा टाइम से फिल्म सेट पर पहुंच जाया करते है। हम जहां शूटिंग करते थे, वहां कभी-कभी साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी अपनी फिल्मों की शूटिंग किया करते थे। तो अमिताभ और मुझसे पहले भी रजनीकांत फिल्म सेट पर पहुंच जाया करते थे। 

आगे अमोल ने बताया कि, हमारे बॉलीवुड में हमेशा ऐसा चलन था कि जो बड़ा सुपरस्टार है वो फिल्म सेट पर देरी से आयेगा। लोग उस सुपरस्टार का इंतजार किया करते थे। वे देरी से आता था और फिर फिल्म की शूटिंग शुरु हुआ करती थी। लेकिन साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा बिल्कुल नहीं था, वहां के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स फिल्म सेट पर क्रू मेंबर्स से भी ज्यादा जल्दी पहुंच जाया करते थे। लेकिन बॉलीवुड में ऐसा नहीं था। अनुशासन न होने के कारण से ही हमारी फिल्मों पर असर पड़ता है। लेकिन आजकल नए एक्टर्स काफी समझदार हो गए है। बॉलीवुड की यंग जनरेशन फिल्म सेट पर काफी अनुशासन से रहती है।

ये भी पढ़ें: Sherlyn Chopra को मिली जान से मारने की धमकी, छेड़छाड़ का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

ताज़ा ख़बरें