Jubilee: Ram Kapoor ने बताया कि उन्होंने  कैसे Shamsher Singh Walia के किरदार को बेहतर बनाने के लिए क्या किया?

टीवी और फिल्मों के प्रतिभाशाली अभिनेता राम कपूर इन दिनों अपनी वेब-सीरीज जुबली को लेकर खबरों में बने हुए हैं।

Jubilee Ram Kapoor Shamsher Singh Walia: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब-सीरीज ‘जुबली’ फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस वेब-सीरीज में राम कपूर, प्रोसेनजीत चटर्जी, सिद्धांत गुप्ता और अपारशक्ति खुराना ने बेहतरीन अभिनय किए है। हालांकि, राम कपूर को इस सीरीज के किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी हैं। 

राम कपूर ने हाल ही में दिए मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कैसे अपने किरदार श्मशेर सिंह वालिया के किरदार को बेहतर बनाने के लिए क्या किया। राम ने इस सीरीज में अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’यह एक पंजाबी किरदार था। लेकिन यह फिल्मों में एक तरह का पंजाबी किरदार नहीं था। यह किरदार बहुत अलग है। श्मशेर सिंह वालिया एक फुल पंजाबी कैरेक्टर है, लेकिन यह काफी डार्क है। इस किरदार को काफी खतरनाक बनाने के लिए मुझे इसके अंदर के डार्कनेस को निकलाना पड़ा।’’

इसके अलावा राम ने बताया कि, मुझे इस किरदार पूरी तरह से एक पंजाबी भी दिखाना था। तो मैंने अपने अंदर के पंजाबी को पूरी तरह से बाहर निकालने की कोशिश की। इसके अलावा इस किरदार के बोलने का तरीके, लहजे और चलने के स्टाईल पर भी काफी काम किया है। 

राम ने आगे बताया कि, इस किरदार को मैं बेहतर ढंग से अपने निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने के कारण कर पाया हूं। उनके साथ मैंने इससे पहले एक फिल्म में काम किया था। तो मुझे पूर्णरूप से विश्वास था कि मैं इस सीरीज में काफी ढंग से अपने इस पंजाबी डार्क कैरेक्टर को निभा लूंगा। 

बता दें कि, इस वेब-सीरीज को विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित किया है। इस सीरीज को 07 अप्रैल 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। इस सीरीज में बॉलीवुड के 40 और 50 के दशक समय को दिखाया गया है। सीरीज में इस दौर की बॉलीवुड की पॉलिटिक्स और सुनहरे सिनेमा के बारे में बतलाया गया है। इस सीरीज में बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स और लेखकों की कहानी को दिखाया  गया है।

ये भी पढ़ें: Teri Meri Doriyaann: साहिबा खोलेगी उस लड़के का राज़, जिसके साथ भागी थी अंगद की बहन

ताज़ा ख़बरें