The Batman On Amazon Prime : इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक से बढ़कर एक फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रही है । बता दे कि फास्ट एंड फ्यूरियस 9 और जुग जुग जियो ने हालही में अपने ओटीटी रिलीज का ऐलान किया ।अब इस लिस्ट में एक और फिल्म शामिल हो गई है। दरअसल आपको बता दें कि हॉलीवुड फिल्म द बैटमैन (The Batman) इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। और इस फिल्म में भारत में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
वैसे बता दे कि डीसी कॉमिक्स के मशहूर किरदार बैटमैन पर कई फिल्में बन चुकी है और इन फिल्मों में हॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों ने बैटमैन का करैक्टर प्ले किया है। आपको बता दें कि हॉलीवुड निर्देशक मैट रिव्स द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ द बैटमैन’ (The Batman) में हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन (Robert Pattinson) ने बैटमैन का किरदार अदा किया है। वही इस फिल्म में एक्ट्रेस जोई क्राविट्ज (Zoe Kravitz) ने कैट वुमन का किरदार निभाया हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला है।
वही अब आपको बता दे कि द बैटमैन (The Batman) के फैंस के लिए आ गई है खुशखबरी। अमेजॉन प्राइम वीडियो में एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि द बैटमैन फिल्म 23 जुलाई 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। ऐसे में अब इस फिल्म के फैंस खुशी के मारे झूम उठेंगे। आपको बता दें कि द बैटमैन फिल्म सिनेमाघरों में 4 मार्च को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 44 करोड़ का कलेक्शन किया था। खास बात आपको बता दे कि द बैटमैन फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर इंग्लिश के साथ साथ हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी स्ट्रीम की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Shamshera में Ranbir Kapoor से खुश हुए दर्शक, मगर Sanjay Dutt ने तोड़ा फैंस का दिल