‘मिर्ज़ापुर’ को हिट कराने में मुन्ना भैया का अहम रोल, फिर क्यों तीसरे सीजन से मक्खी की तरह कर दिए बाहर?

मिर्जापुर का पहला पार्ट साल 2018 में आया था जिसने हर तरफ भौकाल मचा दिया था। इसकी सफलता के बाद साल 2020 में इसका दूसरा पार्ट लाया गया जिसे भी खूब पसंद किया गया।

फैंस मिर्जापुर की तीसरे सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड थे। काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि मिर्जापुर का तीसरा सीजन कब आएगा? ऐसे में अब फैंस का यह इंतजार खत्म हो चुका है और तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। लेकिन इन सब के बीच में यह चर्चा होने लगी कि इस बार मुन्ना भैया का किरदार नहीं दिखाई देगा? जी हां.. तीसरे सीजन में आपको अभिनेता दिव्येंदु शर्मा की झलक नहीं देखने को मिलेगी जिसके कारण कई फैंस तो भड़क भी उठे हैं। तो चलिए जानते हैं दिव्येंदु शर्मा के बारे में..

मिर्ज़ापुर से मिली असली पहचान
बता दें, दिव्येंदु शर्मा OTT स्टार कहे जाते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। यूँ तो दिव्येंदु शर्मा कई वेब सीरीज और फिल्मों का हिस्सा रहे, लेकिन जो पहचान उन्हें मिर्जापुर से मिली वह किसी और वेब सीरीज से नहीं मिल पाई। मिर्जापुर के पहले और दूसरे सीजन में उन्होंने मुन्ना भैया का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। इतना ही नहीं बल्कि मिर्जापुर को हिट करने में मुन्ना भैया का किरदार काफी अहम माना जाता है।

क्यों हुए तीसरे सीजन से बाहर?
इसके अलावा लोग दिव्येंदु शर्मा को मुन्ना भैया के नाम से ही जानते हैं। लेकिन फैंस तब निराश हो गए जब उन्हें पता चला कि तीसरे सीजन में मुन्ना भैया का रोल देखने को नहीं मिलेगा? जी हां.. दर्शकों को केवल पुराने दो सीजन के फ्लैशबैक वीडियो से ही काम चलाना होगा। ऐसे में जब यह बात सामने आई तो कई लोगों ने कह दिया कि मुन्ना भैया के बिना मिर्जापुर कुछ नहीं.. मुन्ना भैया के बिना मिर्जापुर में मजा ही नहीं आएगा। खैर अभिनेता को इससे क्यों बाहर कर दिया गया अभी इसकी खबर सामने नहीं आई है।

इन फिल्मों में काम कर चुके मुन्ना भैया
बता दे मिर्जापुर का पहला पार्ट साल 2018 में आया था जिसने हर तरफ भौकाल मचा दिया था। इसकी सफलता के बाद साल 2020 में इसका दूसरा पार्ट लाया गया जिसे भी खूब पसंद किया गया। अब 4 साल बाद इसे के तीसरे सीजन का ऐलान हुआ है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर मिर्जापुर का तीसरा सीजन कितना कमाल कर पाता है?

वही बात करें दिव्यांशु शर्मा के बारे में तो उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘फटाफट’, ‘आईडी’, ‘फोन बूथ’, ‘आजा नचले’, ‘मेरे देश की धरती’, ’21 तोपों की सलामी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें: कभी झेलने पड़े रिजेक्शन तो कभी चॉल में गुजारी जिंदगी, फिल्मों के बाद अब OTT के ‘बादशाह’ बने Manoj Bajpayee

ताज़ा ख़बरें