एक्शन-थ्रिलर देख-देखकर हो गए हैं बोर तो आज ही OTT पर देख डालिए ये कॉमेडी फ़िल्में, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट!

फिल्म 'भागम भाग' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में गोविंदा, अक्षय कुमार और राजपाल यादव की ऐसी तिकड़ी बनाई गई है कि इसमें आपको हर पल हंसने का मौका मिलेगा।

एक अच्छी फिल्म हमेशा आपका मूड अच्छा कर देती है। वही जब बात होती है कॉमेडी फिल्मों के बारे में तो फिर इंसान इन्हें देखने के बाद और भी रोमांचक महसूस करता है। कॉमेडी फिल्मों की सबसे खास बात यह है कि आप इन्हें अपने परिवार के साथ बैठकर इनका भरपूर आनंद उठा सकते हैं। वो फ़िल्में जो आप थियेटर में नहीं देख पाए OTT पर आपको आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि OTT पर कौन-कौन सी कॉमेडी फिल्में मौजूद है?

हंगामा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है साल 2003 में आई फिल्म ‘हंगामा’ का। बता दे यह फिल्म आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में मिल जाएगी। इस फिल्म में आपको सबसे ज्यादा राजपाल यादव का छोटा सा किरदार लुभाने वाला है।

ढोल
इसके बाद आती है फिल्म ‘ढोल’। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें आपको शुरुआत से लेकर अंत तक कॉमेडी ही कॉमेडी देखने को मिलेगी। यह फिल्म आपको खूब हंसाने वाली है। यह फिल्म भी आपको डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी। इस फिल्म में राजपाल यादव, शरमन जोशी, कुणाल खेमू, तुषार कपूर मुख्य किरदार में है।

मालामाल वीकली
इसके अलावा प्रियदर्शन की फिल्म ‘मालामाल वीकली’ भी कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी जिसे अब आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं। मल्टीस्टारर इस फिल्म में आपको भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी और आपका दिन भी काम ही रोमांचक हो जाएगा।

चुप चुपके
इसके बाद आती है साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘चुप चुपके’ इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म में शाहीद कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल की कॉमेडी इतनी शानदार है कि आप इस फिल्म का एक भी सीन नहीं छोड़ने वाले।

भागम भाग
इसके अलावा साल 2006 में ही रिलीज हुई फिल्म ‘भागम भाग’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में गोविंदा, अक्षय कुमार और राजपाल यादव की ऐसी तिकड़ी बनाई गई है कि इसमें आपको हर पल हंसने का मौका मिलेगा। आज भी इस फिल्म के मिम्स सोशल मीडिया पर वायरस होते रहते हैं। इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

खट्टा मीठा
अब अंत में बात करते हैं फिल्म ‘खट्टा मीठा’ के बारे में। इस फिल्म में भी आपको अक्षय कुमार के साथ-साथ राजपाल यादव का रोल खूब पसंद आने वाला है। हो सकता है आपने यह फिल्म में पहले देख ली है, लेकिन अभी आप अपने मूड को और भी अच्छा करना चाहते हैं तो इन फिल्मों को दोबारा देखकर आप अपनी पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: OTT: इन 5 Crime-Thriller सीरीज को देखने के लिए चाहिए मजबूत जिगरा, गुनाहों की दुनिया देख कांप उठेगी रुंह!

ताज़ा ख़बरें