Netflix पर Chor Nikal Ke Bhaga ने RRR समेत इन बड़ी फिल्मों को पछड़ा

यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म 'चोर निकाल के भागा' फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर एक रिकॉर्ड बना दिया है।

 Netflix Chor Nikal Ke Bhaga RRR: यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म ‘चोर निकाल के भागा’ फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसी बीच इस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक रिकॉर्ड बना दिया है। इस फिल्म ने ‘आरआरआर’ और ‘गंगुबाई’ जैसी बड़ी  फिल्मों को व्यूवरशिप के मामले में पछाड़ दिया है। 

फिल्म ‘चोर निकाल के भागा’ वर्ल्डवाइड लेवल पर नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने 29 मिलियन अवर्स की व्यूवरशिपर प्राप्त कर ली है। यह फिल्म व्यूवरशिप के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म क्रिटिक सिद्धार्थ कनन दी। सिद्धार्थ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा कि,  ‘’’वैश्विक स्तर पर 29 मिलियन घंटे… जी हां, #ChorNikalKeBhaga ने इतना ही देखा है@NetflixIndia और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।’’

इसके अलावा इस बात की जानकारी इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री यामी गौतम ने भी दी है। यामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’#ChorNikalKeBhaga पूरी दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ रहा है और सीमाएं लांघ रहा है! ❤️  सवार होकर आएं और #2 फिल्म देखें@NetflixIndiaआज!’’ यामी गौतम की इस फिल्म के इस रिकॉर्ड पर फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। 

एक फैन ने यामी गौतम के इस ट्विट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’यह निश्चित रूप से होना चाहिए। मैंने इसे अपने परिवार के साथ देखा और मेरे घर पर सभी ने इसे पसंद किया। यह एक छोटी और सटीक, कोई मूर्खता वाली फिल्म नहीं है। और हां… आप खूबसूरत हैं।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’@yamigautam मैम मैंने आपका #चोरनिकल केभाग 4 बार देखी है। बहुत ही लाजवाब है फिल्म के गाने के डायलॉग्स और फिल्मोग्राफी बहुत ही शानदार है। आप अगली कौन सी फिल्म की शूटिंग करने वाली है?’’

बता दें कि, फिल्म ‘चोर निकाल के भागा’ को अजय सिंह द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म में सनी कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका में है।

ये भी पढ़ें: जानिए कैसी है Aditya Roy Kapur की फिल्म Gumraah

Latest Posts

ये भी पढ़ें