‘Heeramandi’ से पहले राजघराने पर बन चुकी है ये सीरीज और फ़िल्में, शाही शानों-शौकत की दिखाई झलक!

पापुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' भी राजघराने पर ही आधारित है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ चारों तरफ सुर्खियों में है। बता दे हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है और इससे पहले ही इसके ट्रेलर ने सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ तहलका मचा दिया है। यह सीरीज तवायफ की कहानी पर आधारित है जिसे बड़े ही शानो-शौकत के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि यह कोई पहली फिल्म या सीरीज नहीं है जिस पर बॉलीवुड ने इस तरह की राजसी दिखाई हो। इससे पहले भी कई सीरीज और फिल्में रिलीज हो चुकी है जो राजघराने पर आधारित है। तो चलिए जानते हैं इन वेब सीरीज के बारे में..

द अंपायर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है मशहूर अभिनेत्री दृष्टि धामी और डिनो मोरिया की वेब सीरीज ‘द अंपायर’ का। बता दे यह भी शाही तख्त के लिए जंग की एक कहानी है जो इन दिनों डिज्नी+ हॉटस्टार पर आसानी से मिल जाएगी।

ताज डिवाइडेड बाय बल्ड
इसके बाद आती है पापुलर एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी की वेब सीरीज ‘ताज डिवाइडेड बाय बल्ड’। यह वेब सीरीज भी एक राजघराने पर आधारित है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है।

पोन्नियिन सेलवन
इसके अलावा पापुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ भी इस लिस्ट में शामिल है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने में कामयाब रही थी। अब इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

पद्मावत
इसके अलावा पापुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ भी राजघराने पर ही आधारित है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

सम्राट पृथ्वीराज
इसके अलावा मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भी राजघराने पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय को काफी पसंद किया गया था। वहीं यदि आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहे तो यह फिल्म आपको आसानी से अमेजन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: बड़ी अनोखी है हिंदू-मुस्लिम कपल की प्रेम कहानी पर आधारित ये फ़िल्में, इस OTT ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं आनंद

ताज़ा ख़बरें