बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ईद के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शको की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली, हालाँकि फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग की तारीफ की गई। अब खबर सामने आई है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है लेकिन इसे देखने से पहले आपको एक ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं कौन से प्लेटफार्म पर ‘मैदान’ ने दस्तक दी है?
कौन से प्लेटफ्रॉम पर रिलीज हुई थी फिल्म?
दरअसल, दर्शक काफी लंबे समय से मैदान का ओटीटी पर रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब ऐसे में उनका इंतजार खत्म हो चुका है और मैदान OTT पर स्ट्रीम भी कर दी गई है लेकिन उसे देखने के लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होगी। बता दे मैदान को 22 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए सब्सक्राइबर्स को 349 चुकाने होंगे। जी हाँ.. आप ये राशि चुकाने के बाद ही फिल्म का आनंद उठा सकते हैं। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को देखने के लिए अभी भी आपके करीब दो हफ्तों का इंतजार करना होगा, लेकिन यदि आप इससे पहले देखना चाहते हैं तो आपको 349 कीमत अदा करनी होगी।
कितनी हुई थी मैदान की कमाई?
बता दे अजय देवगन की यह फिल्म स्पॉट्स ड्रामा फिल्म है जो इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि मुख्य किरदार में है। वैसे तो फिल्म का 235 करोड़ के आसपास था लेकिन ये अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी। ऐसे में मेकर्स ने लागत निकालने के लिए फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के हिसाब से कोई खास कमाई नहीं कर पाई। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी प्लेटफार्म पर इसे कितना रिस्पांस मिलता है?
ये भी पढ़ें: जब Ajay Devgan के लिए कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ी थी रवीना-करिश्मा, बाजी मार गई थी Kajol!