South की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवंडर, जानिए फिल्म का Kamal Haasan के साथ क्या है कनेक्शन, जिसने फिल्म को बनाया ब्लॉकबस्टर

निर्देशक चिदंबरम ने बड़ी चतुराई से कमल हासन की फिल्म गुना के एक गाने का इस्तेमाल किया है। इस वजह से कमल हासन के सभी प्रशंसक अपने जीवन में एक बार इस पल को दोबारा जीना चाहते हैं

Manjummel Boys Box Office Success: बॉलीवुड के लिए 2023 का साल काफी अच्छा रहा। इस साल कई फिल्में रिलीज हुई और अधिकतर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर एक नया आयाम सेट किया था। इनमें पठान,गदर 2,जवान और डंकी जैसी फिल्में शामिल हैं। साल 2024 की शुरूआती तिमाही में भी कोई बड़ी फिल्म तो रिलीज नहीं हुई पर आने वाले फेस्टिव सीजन पर बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिसके प्रदर्शन पर बड़े बड़ो की निगाहें लगी हैं, लेकिन इन सबके बीच साउथ की कई छोटे बजट में बनी फिल्में बॉलीवुड को पानी पिला रही हैं। इन्ही में एक फिल्म है मनजुम्मेल ब्वॉय। जो मलयाली में रिलीज हुई और तमिलनाडु में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

मनजुम्मेल ब्वॉय करीब 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है, जिसने महज 12 दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर एक नया ट्रेंड स्थापित कर दिया है। 2024 में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये पहली मलयालमी फिल्म बन गई है। जो एक सर्वाइकल थ्रिलर फिल्म है। यह एक सच्ची घटना पर आधारित है। जो 2006 में तमिलनाडु में घटित हुई थी। इस फिल्म को चिदंबरम ने निर्देशित किया है और सोबिन शाहिर और श्रीनाथ भसी,बालू वर्घीस जैसे कलाकारों के लीड भूमिका से सजी ये फिल्म 22 फरवरी 2024 को रिलीज हुई है। तमिलनाडु में इस फिल्म ने 10 करोड़ का कारोबार किया है।

मलयालम में ऐसा बहुत कम ही होता है कि कोई फिल्म 100 करोड़ के क्लब तक पहुंच पाती है। ऐसे में आने वाले दिनों में ये फिल्म कमाई के मामले में और रिकॉर्ड बना सकती है। जानकारी के मुताबिक मंजुम्मेल बॉयज़ का क्लाइमेक्स सीन और एक पुराना गाना “कनमनी अनबोडु कधालन” इस वक्त इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म की सफलता के पीछे कमल हासन का नाम भी बताया जा रहा हैं। निर्देशक चिदंबरम ने बड़ी चतुराई से कमल हासन की फिल्म गुना के एक गाने का इस्तेमाल किया है। इस वजह से कमल हासन के सभी प्रशंसक अपने जीवन में एक बार इस पल को दोबारा जीना चाहते हैं। वे गुना गुफाओं में यह संवाद चिल्लाना चाहते हैं। जहां मनजुम्मेल ब्वॉय की शूटिंग की गई है।

जानकारी के मुताबिक खुद कमल हासन ने भी फिल्म और टीम के काम की सराहना की है। उन्होंने विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की और मंजुम्मेल बॉयज़ की पूरी टीम को स्क्रीनिंग में आमंत्रित किया था। जैसा कि आप जानते हैं कि तमिल के साथ-साथ मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी कमल हासन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जिसने इस फिल्म को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है। कमल हसन और गुन्ना, मनजुम्मेल ब्वॉयज का अभिन्न हिस्सा हैं। शायद इसीलिए इस फिल्म को लोग इतना प्यार दे रहे हैं और उम्मीद है कि कमाई के मामले में भी ये फिल्म एक नया रिकॉर्ड बना दे।

ये भी पढ़े: “Chor” गाने से पूरी दुनिया में मशहूर हुए Justh अब एक सुपर गायक बन चुके हैं, जानिए इस गाने ने कैसे बदली एक Chartered…

ताज़ा ख़बरें